बड़ी खबर: बीते तीन दिन रीवा में 12 पंचायत सचिव हुए निलंबित, 80 से ज्यादा रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीवा के द्वारा बीते 3 दिन में रीवा जिले के 12 ग्राम पंचायत के सचिवों को निलंबित किया गया है वही 80 से ज्यादा रोजगार सहायकों को कारण बताओं नोटिस मिला है.

मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुज्जर जिला रीवा के द्वारा 8 मई से चल रही समीक्षा बैठक के दौरान कई ग्राम पंचायतों के सचिवों और रोजगार सहायकों के विरुद्ध कड़ा एक्शन लिया है. 9 मई को जनपद गंगेव में 3 पंचायत सचिव को सस्पेंड किए फिर 10 मई को मऊगंज के हनुमना में 5 सचिवों को निलंबित किए और 5 रोजगार सहायकों कि सेवा समाप्त कारण बताओं नोटिस जारी किए है. इससे पहले रायपुर कर्चुलियान जनपद के ग्रामीण में 4 सचिवों को निलंबित कर 7 रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त कारण बताओं नोटिस जारी किए.
महंगी पड़ रही लापरवाही 72 सचिव GRS को देना होगा जबाव
सीईओ जिला पंचायत ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित सचिवों को निलंबित तथा ग्राम रोजगार सहायकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दायित्वबोध कराया है। साथ ही इस बात से खबरदार कर दिया है कि अनुशासनहीनता और लापरवाही महंगी साबित हो सकती है। समीक्षा दौरान शासन के महत्वपूर्ण अभियान जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत निर्धारित कार्यों की कमजोर व निराशाजनक प्रगति के लिए जिला सीईओ ने 72 ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 13 मई को जनपद पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।
12 पंचायत सचिवों को किया गया निलंबित
रायपुर कर्चुलियान - समीक्षा बैठक की सूचना उपरांत अनुपस्थित सचिव युवराजसिंह ग्राम पंचायत झांझर, अशोक सिंह सचिव ग्राम पंचायत देवरा फरेदा, कृपानिधान दुबे सचिव ग्राम पंचायत भौवार, नर्वदा प्रसाद साकेत सचिव, ग्राम पंचायत उल्हीखुर्द को निलंबित किया गया
हनुमना 5 - समीक्षा बैंठक की सूचना उपरांत अनुपस्थित सचिव श्री निर्मल रावत ग्राम पंचायत धर्मपुरा, वरुणा प्रसाद तिवारी सचिव ग्राम पंचायत कौयाधान कुर्मीयान, नारायण प्रसाद मिश्रा सचिव ग्राम पंचायत मजन मानिकराम, जय प्रकाश तिवारी सचिव ग्राम पंचायत पहाड़ी, रामदारश दुवेदी सचिव ग्राम पंचायत धौंसड को निलंबित किया गया
80 से ज्यादा रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस
पंचायत सचिवों के अलावा ग्राम रोजगार सहायकों की लापरवाही देखने को मिली है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला रीवा के द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान गैर हाजिर रहे रोजगार सहायक को सेवा समाप्ति का कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। अकेले रायपुर कर्चुलियान में 72 रोजगार सहायकों को नोटिस थमाया गया है. जबकि हनुमना में 5 जनपद गंगेव में 4 से ज्यादा GRS को जबाव देना होगा। इसी तरह 80 से ज्यादा रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस भेजा है.
मोहन यादव के मंत्री वादा कर भूल बैठे
17 अप्रैल 2025 को रीवा में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक हुए जिसमें पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल मौजूद थे. इस दौरान पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही मध्य प्रदेश पंचायत सचिव ट्रांसफर पॉलिसी लागू की जाएगी. पिछले कुछ वर्षों से पंचायत सचिवों के स्थानांतरण रुके हुए हैं इस कारण भ्रष्टाचार और लापरवाही देखने को मिलती है. हम यहां से जाते ही ट्रांसफर पुलिस लागू करेंगे और जल्द से जल्द पंचायत सचिव ट्रांसफर लिस्ट जारी करेंगे।