रीवा जिले में दर्जनों पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के तबादले? इधर से उधर होंगे पंचायतकर्मी
जल्द ही रीवा जिले के पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के स्थानांतरण लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें कई दर्जन पंचायत कर्मियों के स्थानांतरण किए जाएंगे

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने की। बैठक में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम बदलकर कल्पना चावला पॉलिटेक्निक कॉलेज करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में मेसर्स गोकुलदास एक्सपोर्ट लिमिटेड बैंगलोर के सहयोग से राजकीय कन्या महाविद्यालय के छात्रावास में सिलाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र शुरू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों की स्थानांतरण नीति शीघ्र घोषित की जाएगी। उसी के अनुसार स्थानांतरण किए जाएंगे।
अब बदले जाएंगे पंचायत सचिव रोजगार सहायक
प्रभारी मंत्री के रीवा आगमन से कई समस्याओं पर गौर किया गया जिसमें पंचायत सचिव और रोजगार सहायक का मुद्दा भी उठाया गया आपको बात दें पिछले कुछ वर्षों से तबादला नीति में ब्रेक लगा हुआ था। जिसमें पाया गया कि भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए अब एक बार फिर इन पर जोर देते हुए प्रभारी मंत्री ने आश्वाशन दिया और कहां है कि जल्द ही पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के तबादले किए जाएंगे
दर्जनों की संख्या में हो सकते है तबादले
आपको बता दें प्रभारी मंत्री ने जिस तरह से आश्वासन दिया है उस हिसाब से लग रहा है कि रीवा जिले के दर्जनों ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के स्थानांतरण हो सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि यह तबादला लिस्ट एक सप्ताह के भीतर भी जारी हो सकती है जिला प्रशासन के द्वारा इसकी कवायत शुरू की गई है. रीवा जिले के साथ-साथ मऊगंज जिले के पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के स्थानांतरण पर मुहर लगा सकती है।