निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवड़े के निर्देश पर एक ओर शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों में लगे अवैध होर्डिंग्स व विज्ञापनों को हटाने की कार्रवाई की गई, वहीं दूसरी ओर निगम संपत्तियों का दुरुपयोग करने पर 150 से अधिक दुकानदारों व फ्लैट धारकों को नोटिस जारी किए गए। मीडिया आउटडोर विज्ञापन नियम 2017 के तहत कार्रवाई करते हुए विष्णु हॉल व अथर्व ग्रीन जैसे प्रतिष्ठानों पर 400 का जुर्माना लगाया गया। इससे पहले भी इन संस्थानों को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उनका पालन नहीं करने पर यह दंडात्मक कार्रवाई की गई।

निगम ने अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी नियमानुसार अनुमति लेने के निर्देश दिए हैं। हेडगेवार नगर, नेहरू नगर, तानसेन कॉम्प्लेक्स, डॉ. अंबेडकर बाजार, वेंकट बाजार व अपना मार्केट आदि नगर निगम योजनाओं में आवंटित संपत्तियों की संरचना में अनधिकृत परिवर्तन कर दीवारें तोड़ने, दुकानों को आपस में मिलाने व फ्लैटों का व्यवसायिक उपयोग करने जैसे मामले में 150 से अधिक हितग्राहियों को नोटिस दिए गए हैं।

निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि हितग्राही 15 दिन के भीतर अनुमति संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उनकी संपत्ति का आवंटन निरस्त करने तथा लीज निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त डॉ. सोनवड़े ने सभी व्यवसायियों से नगर निगम के नियमों का पालन करने तथा किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू करने अथवा विज्ञापन लगाने से पहले अनिवार्य अनुमति लेने की अपील की है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में उपायुक्त एमएस सिद्दीकी, सहायक आयुक्त शीतल भलावी, सहायक राजस्व अधिकारी रवींद्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी, अतिक्रमण सहायक ज्ञानेंद्र द्विवेदी तथा राजस्व एवं अतिक्रमण विभाग की टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही।

डॉक्टर सोनवड़े ने कहां आउटडोर मीडिया के जो नियम बनाए गए हैं, उनमें व्यवस्थित रूप से यह निर्धारित किया गया है कि हम किस तरह से विज्ञापन दे सकते हैं। किस अनुपात में तथा किस आकार का विज्ञापन दुकान के सामने लगाया जाए। हालांकि पाया गया कि पूरे शहर में इसका पालन नहीं किया जा रहा है। इसलिए हमने इस संबंध में कई लोगों को नोटिस दिए थे। कुछ लोगों ने इसका जवाब दिया तो कुछ लोगों ने सुधार भी किए। जिन लोगों ने इसका जवाब नहीं दिया और जुर्माना भी नहीं भरा उनके खिलाफ आज नगर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है।

जिसमें होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई है और उनकी चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। प्रयागराज रोड पर शिल्पी प्लाजा रोड पर हमारे मुख्य बाजार में आज होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई चल रही है और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जुर्माने की कार्रवाई भी करीब 15 से 20,000 तक है, तो वह कार्रवाई भी समानांतर रूप से चल रही है।