जिला पंचायत रीवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर का लापरवाह कर्मचारियों के प्रति एक बार पुनः कड़ा रुख सामने आया है। उन्होंने अति महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में पूर्व सूचना के उपरांत भी अनुपस्थित रहने पर जनपद सिरमौर के तीन पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और दो ग्राम रोजगार सहायक को सेवा समाप्ति का कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जबाव तलब किया है।

सीईओ जिला पंचायत ने कृष्णपाल शर्मा सचिव ग्राम पंचायत मटीमा, नवीन खान सचिव ग्राम पंचायत मुड़वार एवं अमर सिंह सचिव ग्राम पंचायत मोहरबा 482 (अतिरिक्त प्रभार) को सस्पेंड करते हुए निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत सिरमौर नियत कर दिया है।

इसी प्रकार पूर्व सूचना के उपरांत भी समीक्षा बैठक में शामिल न होने पर जिला सीईओ ने विक्रमजीत सिंह ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बड़ागांव एवं श्रीमती क्षमा सिंह ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सेमरा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। कहां है कि संविदा शर्तों के उल्लंघन के लिए आपकी सेवा समाप्त कर दी जाए। उपरोक्त कार्यवाही के लिए प्रस्ताव जनपद सिरमौर के सीईओ द्वारा प्रेषित किया गया था।

सीईओ जिला पंचायत गुर्जर द्वारा बुधवार को जनपद पंचायत सिरमौर में समीक्षा बैठक ली गई। पूर्वान्ह 11 बजे से नियत जनपद स्तरीय बैठक में समस्त संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं जीआरएस सहित अधिकारियों

न्यून प्रगति के लिए दिया गया दम

जिला सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर ने समीक्षा दौरान अपेक्षित प्रगति न होने अथवा न्यून प्रगति होने पर संबंधित पंचायतों के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को दम देते हुए प्रगति लाने के लिए कहा। उन्होंने दो टूक चेताया कि शासकीय कार्य में किसी भी किस्म की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी खबरदार किया और उन्हें सतत् मानीटरिंग के लिए निर्देशित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे, जियो टैग, आवास पूर्णता एवं मजदूरों की मजदूरी का भुगतान समय सीमा में कराए जाने तथा समग्र सीडिंग एवं ईकेवाईसी के कार्य अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश जिला सीईओ द्वारा किए गए।

कर्मचारियों को अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश थे। बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज, नरेगा लेवर नियोजन की पंचायतवार समीक्षा की गई। बैठक में आरईएस

प्रदेश में नंबर 1 जिला रीवा

जिला पंचायत कार्यालय रीवा द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में जिला पंचायत रीवा प्रदेश में नंबर वन है। नवम्बर 2024 के बाद यह दूसरी मर्तबा जिला पंचायत रीवा की नंबर वन रैंक आई है। सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर ने जिला, जनपद से लेकर ग्राम पंचायत के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी निष्ठा एवं समर्पण भावना से आमजन की सेवा निष्पादन में कार्य किये जाने की उम्मीद जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करते रहेंगे।