जिला पंचायत रीवा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेहताब सिंह के द्वारा मऊगंज जिले के हनुमान जनपद अंतर्गत जल गंगा अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायत के सचिव और जीआरएस की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान जिले के कार्यपालन यांत्रिक एसडीएम एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत परियोजना अधिकारी मनरेगा, लेखाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे 5 ग्राम पंचायतों के सचिवों को निलंबित किए जबकि 5 को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ। वही 6 उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

इस वजह से हनुमना के 5 सचिवों को किया गया निलंबित

मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीवा के द्वारा कुछ दिन पहले ही समीक्षा बैठक की जानकारी ग्राम पंचायत के सचिवों और GRS को दी गई थी। सभी को निर्देशित किया गया था कि वह इस दिनांक को उपस्थित होकर ग्राम पंचायत में किए गए कार्यों का विवरण देंगे। लेकिन हनुमना के 5 ग्राम पंचायतों के सचिव इस समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पाए गए. जिसके कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह के द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दी।

5 ग्राम पंचायत रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस

समीक्षा बैठक होने से पहले ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश दिया गया था कि ग्राम पंचायत के कार्यों के सभी रिकॉर्ड और पूरा ब्यौरा समीक्षा बैठक के दौरान पहुंच कर प्रस्तुत करेंगे, लेकिन 5 ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक (GRS) इस बैठक से ही गायब थे। इस कारण उनके प्रति कारण सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया

5 सचिव निलंबित, 5 को कारण बताओ नोटिस

समीक्षा बैंठक की सूचना उपरांत अनुपस्थित सचिव निर्मल रावत ग्राम पंचायत धर्मपुरा, वरुणा प्रसाद तिवारी सचिव ग्राम पंचायत कौयाधान कुर्मीयान, नारायण प्रसाद मिश्रा सचिव ग्राम पंचायत मजन मानिकराम, जय प्रकाश तिवारी सचिव ग्राम पंचायत पहाड़ी, रामदारश दुवेदी सचिव ग्राम पंचायत धौंसड को निलंबित किया गया

समीक्षा बैंठक की सूचना उपरांत अनुपस्थित ग्राम रोजगार सहायक शीला मिश्रा ग्राम पंचायत भगदेवा, प्रियंका मिश्रा GRS हटवा निर्भयनाथ, सभा नारायण यादव GRS हाटा, आशुतोष मिश्रा GRS बधैया, शारदा प्रसाद शुक्ला GRS गौरी की सेवा समाप्ति हेेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

हनुमना के 6 CFT को कारण बताओ नोटिस

उपयंत्री रामचंद्र कुशवाहा CFT पिपराही, उपयंत्री अंशुल पटेल CFT शाहपुर, उपयंत्री डी के मिश्रा CFT अर्जुनपुर पैकन, उपयंत्री रुपेश सिन्हा CFT पहाड़ी, RK पटेल CFT देवरा एवं उपयंत्री हर्षित पाण्डेय CFT मलेगवा को विभागीय योजनाओं की कम प्रगति होने के कारण नोटिस जारी कर जबाब चाहा गया हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दिए निर्देश

जल गंगा संवर्धन अभियान अन्‍तर्गत ग्राम पंंचायतवार समीक्षा की गई जिसमें खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज, नरेगा लेवर नियोजन की समीक्षा की गई तथा संबंधित कर्यो में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की गई आवास योजना के सर्वे, जियो टैग, आवास पूर्णता एवं मजदूरों की मजदूरी का भुगतान समय सीमा में कराए जाने के निर्देश दिए गए

समग्र सीडिग एवं ई KYC जिनकी अभी तक नही हुई है अभियान चलाकर समग्र सीडिंग एवं E Kyc कराए जाने के निर्देश सचिव/ग्राम रोजगार सहायक को दिए गए.