मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रीवा जिले के जवा तहसील में ग्राम दिव्यगवां में दौरा कार्यक्रम 4 मई को प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ यादव शासकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे तथा विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड तथा महाविद्यालय भवन का निरीक्षण किया एवं तैयारियों का जायजा लिया।

कलेक्टर आज करेंगी दौरे की समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जिले के जवा में चार मई को दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल 29 अप्रैल को शाम 4.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित दौरे के तैयारियों की समीक्षा करेंगी। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थ्ति रहने के निर्देश दिए हैं।

समाधान आनलाइन कार्यक्रम दो मई को

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दो मई को शाम चार बजे से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से आयोजित समाधान आनलाइन कार्यक्रम में निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं की समीक्षा करेंगे। बैठक में समाधान आनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी। बैठक में पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा तथा निवेश संवर्धन केन्द्र की भी समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को कमिश्नर कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी केन्द्र से वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।