पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने प्रधान आरक्षक बुद्धसेन सूर्यवंशी को बर्खास्त कर दिया है, दरअसल, उक्त प्रधान आरक्षक रायपुर कर्चुलियान थाने में पदस्थ रहते रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए थे, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था, न्यायालय में चालान पेश होने पर न्यायालय ने सजा सुनाया, जिसके बाद प्रधान आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने बर्खास्त कर दिया है, ख़बर अपडेट की जा रही है...