रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। जारी आदेश के मुताबिक तत्कालीन चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने प्रथम इत्तिला रिपोर्ट एवं विवेचना दौरान दो आरोपियों को बचाने का प्रयास किया यहां तक कि न्यायालय के समक्ष चालान में दो आरोपियों का नाम प्रकरण से अलग करने का दुस्साहस किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए उनके विरुद्ध निलंबित का आदेश जारी किए है।

चालान से दो आरोपियों का नाम काटा

जारी आदेश में बताया गया कि थाना तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अवनीश पांडेय ने एक मामले को लेकर जांच विवेचना कि जिसमें पाया गया कि थाना प्रभारी ने न्यायालय के समक्ष जो चालान पेश किया उसमें दो आरोपियों के नाम नहीं जबकि अन्य जांच में वह आरोपीगण पाए गए थे। वही न्यायालय ने जब यह मांग उठाई तब जिला रीवा कार्यवाहक निरीक्षक अवनीश पाण्डेय का बतौर थाना प्रभारी उक्तापराध में पर्यवेक्षण का अभाव पाया गया जिसपर SP ने एक्शन लिया है।

आदेश में क्या दी गई जानकारी

थाना चोरहटा, जिला रीवा के अपराध क्र. 893/22 में प्रथम इत्तिला रिपोर्ट एवं विवेचना दौरान अभियोग पत्र में आए तथ्यों में भिन्नता पाई गई है एवं माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत करते समय अन्य दो आरोपीगण का नाम प्रकरण में से पृथक किया जाना पाया गया है। यह कि प्रथम दृष्टया तत्का. थाना प्रभारी चोरहटा, जिला रीवा कार्यवाहक निरीक्षक अवनीश पाण्डेय का बतौर थाना प्रभारी उक्तापराध में पर्यवेक्षण का अभाव पाया जाता है, जो आपत्तिजनक है।



अतः उक्तानुसार बरती गई लापरवाही हेतु कार्य. निरीक्षक अवनीश पाण्डेय तत्का. थाना प्रभारी चोरहटा, जिला रीवा को आज दिनांक 21.03.2025 के अपरान्ह से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र, रीवा संबद्ध किया जाता है।

निलंबन अवधि में निलंबित कार्य, निरीक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी व मुख्यालय रक्षित केन्द्र, रीवा रहेंगे तथा रक्षित केन्द्र में होने वाली गणना में उपस्थित रहेंगे।

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी को किया गया निलंबित

13 नवंबर 2024 को रीवा जिले के सिमरिया क्षेत्र में अजय केवट की हत्या के विरोध में कांग्रेस के द्वारा मृत के परिजनों के पक्ष में धरना दिया था। जिसके बाद रोड जाम को लेकर पुलिस ने विधायक अभय मिश्रा और उनके बेटे सहित 27 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि इस विरोध में तत्कालीन थाना प्रभारी अवनीश पांडेय को सेमरिया थाना का प्रभारी बनाया गया था। जिसके बाद नाराज लोगों ने थाना प्रभारी कि निलंबन की मांग की थी।

21 मार्च 2025 को कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के द्वारा विधानसभा बजट सत्र के दौरान इसी मुद्दे को उछाला था जिस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने थाना प्रभारी के निलंबन की बात कही थी और शाम होते-होते रीवा पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन थाना प्रभारी अवनीश पांडे को निलंबित के आदेश जारी कर दिए