क्यों चर्चा में है रीवा का बिछिया मोहल्ला, घनी आबादी वाले इस स्थान में किसी का नहीं कंट्रोल
रीवा शहर का बिछिया मोहल्ला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है यहां एक महिला गौ मांस बेचते नजर आई, हालांकि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके है।

रीवा शहर में एक ऐसा मोहल्ला मौजूद है। जिसपर किसी का कोई कंट्रोल नहीं है। जुर्म से लेकर सारे अवैध काम यही से शुरू होते है। सुरक्षा के लिहाज से देखे तो शासन के आईजी, डीआईजी, कमिश्नर, एसपी, कलेक्टर डिप्टी सीएम,सांसद विधायक 69 किलोमीटर के दायरे में बसे शहर के मध्य रहते है। लेकिन प्रतिदिन यहां कुछ न कुछ घटनाएं घटती रहती हैं। जिसमें ज्यादातर बिछिया मोहल्ला का नाम शामिल रहता है।
एक बार फिर बिछिया मोहल्ला चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां एक महिला 300 से 400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गौ मांस बेचती नजर आई, हालांकि यह पहला मामला नहीं है। इससे 8 महीने पहले बिछिया थाना अंतर्गत जगन्नाथ मंदिर के पीछे स्थान पर गाय का कटा सिर और मांस मिले थे। साल 2023 में भी एक ऑटो की तलाशी में भी 15 किलो गौमांस पुलिस ने पकड़ा था। यहां भी एक महिला सामने आई थी।
रीवा में एक बार फिर गौमांस मिलने से हड़कंप
रीवा के बिछिया मोहल्ले में गौमांस की बिक्री करते एक महिला का मामला सामने आया है. महिला गलती से हिंदू घरों में गौ मांस बेचने पहुंच गई तब इस मामले का खुलासा हुआ।
यह घटना बुधवार की शाम की है जहां स्थानीय लोगों ने महिला की गतिविधियों को संदिग्ध पाते हुए पकड़ लिया और पुलिस को जानकारी दी
पुलिस को सूचना मिलने के बाद बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची महिला से पूछताछ किया तब महिला ने बताया कि उसकी एक साथी महिला ने उसे पहले ही हिंदू घरों में न जाने की हिदायत दी लेकिन वह रास्ता भटक कर यहां पहुंची
300-400 प्रतिकिलो बेच रही थी महिला
हिंदू संगठनों और स्थानीय निवासियों ने पुलिस को बुलाया और मौके पर गौ मांस से भरे बैग को जप्त किया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि महिला रीवा में किराए के मकान में रहती है और अवैध रूप से गौ मांस बेचने का कार्य करती है। यह मांस उसके भाई ने भेजे थे। लोगों के द्वारा बनाए गए वीडियो में महिला के द्वारा बताया गया कि वह 300 से ₹400 में गौ मांस बेचती हैं। फिलहाल पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।