इन दिनों पूरे प्रदेश की ग्राम पंचायतो में आवास प्लस का सर्वे चल रहा है जहा पंचायतों में सर्वेयर भी नियुक्त किए गए हैं जो ग्राम पंचायत की जनता का आवास प्लस सर्वे 2024/25 में नाम जोड़ने का काम करेगे वहीं यह सर्वे मार्च महीने के अंतिम तक चलेगा इसी कडी में रीवा जिले के जवा जनपद के ग्राम पंचायत कशियारी में नियुक्त सर्वेयर अंकित तिवारी द्वारा आवास प्लस के सर्वे में लापरवाही पूर्वक काम करने की खबर निकलकर सामने आई है जिस पर जनपद सीईओ जवा ने उनके कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ पत्र जारी कर दिया है आपको बता दे कि अंकित तिवारी जो ग्राम पंचायत कशियारी के सर्वेयर है

जिनके द्वारा आवास प्लस सर्वे में अभी तक कुल 26 आवेदन ऑनलाइन किए गए हैं बही जनपद सीईओ द्वारा पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत में कुल 26 आवेदन ऑनलाइन करने पर यह स्पष्ट हो रहा है कि सर्वेयर द्वारा सर्वे करने में रुचि नहीं ली जा रही है आवेदन का सर्वे उपरांत सर्वे को ऑनलाइन न किया जा कर मोबाईल एप पर ऑफलाइन रखा गया है वहीं जनपद सीईओ ने पत्र के माध्यम से कहा है कि ग्राम पंचायत कशियारी में सभी पात्र हितग्राहियों का सर्वे आवेदन ऑनलाइन करे वही सर्वे कार्य में किए गए विलंब का लिखित आवेदन 1 दिवस के अंदर प्रस्तुत करें साथ ही जनपद सीईओ ने कहा है




कि यदि सर्वे के अंतिम तिथि के बाद पात्र हितग्राहियों का सर्वे न किया जाना पाया गया ऐसी स्थिति में दोषी मानते हुए सर्वेयर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही जायेगी जिसके लिए सर्वेयर स्वयं जिम्मेदार होंगे।