रीवा (EOW) का सतना में बड़ा एक्शन हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सोहौला में रोजगार सहायक को पांच हजार की रिश्वत लेते EOW रीवा ने रंगे हाथ पकड़ा कार्यवाही लगातार जारी है।

ग्राम पंचायत सोहौला जनपद पंचायत सोहावल के रिश्वत खोर रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5,000 रु. की रिश्वत लेते eow ने रंगे हाथ पकड़ा है। रोजगार सहायक एक कृषक से ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 02 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के कार्य में जिसमें कुल लागत 1,60,000 रू० की है, उक्त राशि को प्रदान करने के लिए रोजगार सहायक की रिपोर्ट एवं आई.डी. आवश्यक है जिसके लिए रिश्वत की मांग कर रहा था।

भगवान दास चौरसिया निवासी ग्राम पंचायत सोहौला जनपद पंचायत सोहावल जिला सतना पेशे से कृषक है। ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 02 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के लिए रोजगार सहायक उक्त फरियादी से 5,000 रु. की रिश्वत की मांग रहा था, आज दिनांक 21.03.25 को 5,000 रु. की राशि की रिश्वत लेने के लिये जैसे ही रोजगार सहायक पंकज तिवारी ने फरियादी को ग्राम पंचायत बाबूपुर जिला सतना में संस्कृत विद्यालय के सामने बुलाया वैसे ही EOW रीवा की टीम ने आरोपी रोजगार सहायक पंकज तिवारी को 5,000 रु० की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।