Rewa News: रीवा में लक्स कंपनी के थोक विक्रेता के यहां 13 लाख रुपए की चोरी, फिर पुलिस ने किया कच्छे-बनियान चोरों का फर्दाफाश
Rewa News today: रीवा पुलिस ने शहर में हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा किया है। व्यापारी से 13 लाख रुपए की चोरी को अंजाम देने वाली आरोपी गिरफ्तार किए गए है

रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अरविन्द सिंह राठौर द्वारा बम्बा घाट घोघर में स्थित गोदाम में हुई बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया गया है। जिसमें दो नफर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
लक्स कंपनी के थोक विक्रेता के यहां चोरी
फरियादी सुरेश मोहनानी पिता विजय कुमार मोहनानी निवासी अर्जुन नगर थाना अमहिया द्वारा दिनांक 17 मार्च 2024 को थाना कोतवाली पहुंच कर जुबानी रिपोर्ट लेख कराया कि "मैं अण्डर गार्मेन्ट कपड़ो का थोक विक्रेता हूँ। तथा लक्स कम्पनी की एजेन्सी लिया हूँ तथा मेरा गोदाम बम्बा घाट घोघर मे है । दिनांक 5 मार्च 2025 को मैं गोदाम बन्द कर चला गया था तथा दिनांक 13 मार्च 2025 को जब गोदाम में गया देखा तो गोदाम में लक्स कम्पनी के अण्डरगार्मेन्ट के कार्टून नहीं थे। कोई अज्ञात चोरी कर ले गये हैं।
रीवा पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
पीड़ित आवेदक की सूचना पर से थाना कोतवाली में अपराध धारा 331(4),305 (ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही फुटेज खंगाले गये तो कुछ संदिग्ध व्यक्ति फरियादी के गोदाम से एक पिकप वाहन से कपड़ो के गड्ढे चोरी कर ले जाते दिखे तब टीम का गठन कर शहरी क्षेत्र के लगभग 50 कैमरो को देखा गया और मुखबिर के माध्यम से सन्देही विक्की लाडवानी पिता राजकुमार लाडवानी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई
3 दोस्तो ने मिलकर लुटा लाखों का माल
जो अपने तीन अन्य साथियो के साथ मिलकर बम्बा घाट स्थित गोदाम से लक्स कम्पनी के अण्डरगार्मेन्ट चोरी कर पिकप बाहन में लोड कर विजय कृष्ण चौरसिया पिता स्वं रामसिया चौरसिया निवासी बोदाबाग को सस्ते रेट में बिक्री करना बताया तथा कुछ सामान अपने गुरु मेन्स वियर स्टोर समान तिराहा में बिक्री करने हेतु रखना बताया जिसकी निशादेही में आरोपी विक्की लाडवानी के दुकान से चोरी गये लक्स कम्पनी के अण्डरगार्मेन्ट जप्त कर आरोपी के बताये अनुसार विजय कृष्ण चौरसिया के घर में दबिस दी जाकर विजय कृष्ण चौरसिया के कब्जे से लगभग 15 बड़े कार्टून लक्स कम्पनी के अण्डर गार्मेन्ट जप्त कर कब्जे पुलिस लिया दोनो आरोपियो के कब्जे से लगभग 8,00,000 (आठ लाख) रु. का माल जप्त किया गया तथा आरोपियो को गिरफ्तार किया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिसमें मुख्य आरोपी की एक दिवस की पुलिस रिमाण्ड लिया गया है तथा आरोपियो के अन्य साथियो की पता तलास की जा रही है।
-चोरी में प्रयुक्त एक नग महिन्द्रा पिकप वाहन कीमती 10 लाख रु. (जप्त चोरी गये माल की MRP कीमत लगभग 13,00,000 रु. होना पाई गई है)