Rewa news today live: रीवा एयरपोर्ट को मिली बड़ी सौगात अब इस शहर तक उड़ेगी जहाज, दुबई यात्रा होगी आसान
Rewa News: रीवा एयरपोर्ट से जल्दी मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर तक फ्लाइट सेवा शुरू होगी यहां 72 सीटर विमान उड़ान भरेंगे। जिससे इंदौर पहुंचकर वहां से दुबई शारजाह तक फ्लाइट ले सकते है।

Rewa Airport News: 15 फरवरी 2023 को रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया, वही 20 अक्टूबर को PM मोदी वर्चुअल के माध्यम से लोकार्पण किए जिसके बाद एयरपोर्ट को शुरू किया गया। प्रतिदिन यहां से प्रदेश के अन्य शहरों तक विमान आते जाते हैं। 500 करोड़ रुपए की लागत से बने इस एयरपोर्ट को प्रदेश का 6वा एयरपोर्ट कहा जाता है। इस हवाई अड्डे से एक और बड़े शहर को जोड़ा जा रहा है। विधानसभा सत्र के दौरान डिप्टी सीएम ने सीधी विधायक रीति पाठक को जवाब देते हुए जानकारी दी कि अब जल्द ही रीवा से इंदौर शहर के लिए विमान उड़ेंगे।
वर्तमान में इन शहरों के लिए जाते है विमान
रीवा एयरपोर्ट मध्य प्रदेश का 6वा एयरपोर्ट है इस एयरपोर्ट से करीब सात शहरों तक विमान संचालित होते है। जिनमें से राजधानी भोपाल, खजुराहो ,जबलपुर ,सिंगरौली ,चित्रकूट ,लखनऊ और नई दिल्ली जैसे बड़े शहर शामिल है। इस एयरपोर्ट से प्रतिदिन हवाई सेवाएं शुरू रहती हैं जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलती है।
इंदौर और दुबई के लिए यात्रियों को मिलेगी सुविधा
विधानसभा सत्र में सीधी विधायक रीति पाठक के एक सवाल को जवाब देते हुए मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही रीवा शहर से इंदौर शहर को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा, यानी कि रीवा और इंदौर के बीच भी 72 सीटर फ्लाइट शुरू होगी। वही रीवा से बाया इंदौर और दुबई शारजाह तक पहुंचने के लिए रीवा वासियों को सरलता मिलेगी।