मऊगंज और रीवा के बाद नवीन जिला मैहर में तबादलों का दौर शुरू हुआ है। कार्यालय पुलिस अधीक्षक के आदेश के मुताबिक जिले में दो थाना प्रभारी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें थाना अमदरा और थाना ताला के लिए निर्देशित है। जारी आदेश में कहां गया कि, " पुलिस थाना प्रभारी अमदरा एवं ताला में पदस्थ निरीक्षकों का स्थानांतरण होने के फलस्वरूप पुलिस थाना प्रभारी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु रक्षित केन्द्र मैहर में पदस्थ निम्नलिखित निरीक्षकों को उनके नाम के सम्मुख स्थित थानों में पुलिस थाना प्रभारी के पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर पुलिस थाना प्रभारी के कर्तव्यों का समुचित निर्वहन करेंगे। कार्य. निरीक्षक रेनू मिश्रा रक्षित केन्द्र, मैहर से थाना अमदरा में तैनात किया गया , कार्य. निरीक्षक पंचराज सिंह रक्षित केन्द्र, मैहर से थाना ताला में स्थापना की गई.