रीवा शाशन के निर्देशानुसार 30 मार्च से 30 जून तक जिले भर में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जल संरक्षण के लिए तीन माह की कार्ययोजना बनाकर प्रयास किए जा रहे हैं।

जल संरक्षण में जन अभियान परिषद भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। इस संबंध में जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने बताया कि जन अभियान परिषद ने सामुदायिक एवं स्वैच्छिक सहयोग से रीवा एवं मऊगंज जिले में जल के महत्व को समझने एवं बहते जल को संरक्षित करने का अभियान शुरू किया है।

अभियान के तहत 30 मार्च को रीवा जिले के सिरमौर एवं त्योंथर विकासखंड के ग्राम पड़रिया, बरा, पुरवा, हरदुआ, खैरहान एवं सतपुरा एवं सेंगरवार में जल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जल संवाद के बाद जल संरक्षण के लिए श्रमदान कर बोरी बंधान का निर्माण किया जाएगा।

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रीवा एवं मऊगंज जनपद के चिन्हित ग्रामों में 30 मार्च से 30 जून 2025 तक जल संवाद, बोरी बंधन एवं श्रमदान के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों के साथ-साथ समाजसेवी, स्वैच्छिक संगठन, प्रस्फुटन समितियां, विद्यार्थी एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता तथा जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे।