Rewa news: रीवा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें कांग्रेस छोड़ते ही नेता पर हमला किया गया। यह हमला कथित रूप से एक साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है। आरोप है कि इस हमले के पीछे बड़ी साजिश की गई जिसमें सेमरिया विधायक अभय मिश्रा पर आरोप लगाए गए है । इस हमले में घायल भागी रथी शुक्ला को गंभीर अवस्था में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग क्षेत्र की है। मौके पर मौजूद राजेश कुमार पांडे ने बताया की हम लोग पार्किंग में बैठे हुए थे। भागी रथी शुक्ला और अन्य कर्मचारी भी वहीं थे। तभी दो बाइक सवार युवक पार्किंग के बाहर रुके और गाड़ियों में चाबी लगाने की कोशिश करने लगे। जब नेता ने उन्हें मना किया, तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और भागने की कोशिश की।

उनका पीछा किया और उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने सवाल किया,तुम लोग चोर हो क्या रोजाना गाड़ी चोरी होती है रेलवे स्टेशन से।इस पर बाइक सवार युवक और उनके साथ मौजूद 20-25 लोगों ने भागी रथी शुक्ला पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।

हमले में इस्तेमाल हथियार

हमलावरों ने पत्थर, डंडे, रॉड और तलवार जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया। इस हमले से सीने, पैर और अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं है।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावरों में त्रिभुवन मिश्रा, अरविंद पांडे, और उनके अन्य सहयोगी शामिल थे। उन्होंने अपने चेहरों को ढक रखा था। यह भी दावा किया गया कि ये हमलावर पिछले चार-पांच दिनों से पार्किंग क्षेत्र की रेकी कर रहे थे।

पार्टी छोड़ने पर साजिश का शक

राजेश कुमार पांडे ने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि यह हमला कांग्रेस नेता व सेमरिया विधायक अभय मिश्रा की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा, जब से शुक्ला जी ने कांग्रेस छोड़ bjp ज्वाइन की है और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना बयान दिया जिसमे कांग्रेस नेता और कई गंभीर आरोप लगाए , तभी से उनके ऊपर नजर रखी जा रही थी। घटना के तुरंत बाद कांग्रेस नेता अभय मिश्रा की गाड़ी भी घटनास्थल के पास से गुजरती देखी गई है हालांकि यह जांच का विषय है पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है जांच के बाद ही कुछ कहना उचित कहलाएगा।

बताया गया कि भागी रथी शुक्ला की हालत गंभीर है और वे संजय गांधी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और हमलावरों की तलाश जारी है।