रीवा जिले की अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल सहित थाने का पुलिस स्टाफ एक बार फिर अपने मानवीय कार्यों के लिए चर्चा में है। अमहिया थाना क्षेत्र में देर रात्रि थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल को सूचना मिली कि एक बुजुर्ग व्यक्ति सड़क किनारे असहाय अवस्था में पड़ा हुआ है और चलने-फिरने में असमर्थ है।

सूचना मिलते ही अमहिया थाना प्रभारी स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग की स्थिति का जायजा लिया।

बुजुर्ग व्यक्ति बेहद कमजोर और अस्वस्थ नजर आ रहा था। आधी रात में सड़क पर इस तरह पड़े हुए देख पुलिस कर्मियों ने न केवल संवेदनशीलता दिखाई, बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस को बुलाया। बुजुर्ग को तत्काल ही संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार शुरू हुआ।

इतना ही नहीं, पुलिस ने बुजुर्ग के भोजन और दवाओं की व्यवस्था भी स्वयं सुनिश्चित की। इलाज के दौरान थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल लगातार अस्पताल में संपर्क बनाए रखे रहे और यह सुनिश्चित कर रहे है कि बुजुर्ग को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल व थाने के स्टाफ की इस संवेदनशील और मानवीय पहल की चारों ओर सराहना हो रही है। आमजन के बीच इस तरह की घटनाएं पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत करती हैं और यह संदेश देती हैं कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने का ही कार्य नहीं करती, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर रहती है।

रीवा पुलिस का यह प्रयास न सिर्फ इंसानियत की मिसाल है, बल्कि समाज को भी यह सीख देता है कि जरूरतमंदों की सहायता करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।