रीवा में पिकनिक मनाने गए प्रेमी जोड़े को नग्न कर मांगे पैसे बनाया वीडियो,SP ने संज्ञान में लिया मामला,देखें Viral Video
A couple who went for a picnic in Rewa were stripped naked and a video was made demanding money, SP took cognizance of the matter, watch the viral video
Rewa News: रीवा जिले के गुढ़ भैरव बाबा मंदिर में हुई दर्दनाक वारदात को लोग नहीं भूल पा रहे है। को एक और घटना रीवा जिले के हो गई। लोगों का आकर्षक बनने वाला क्योटी वॉटरफॉल अपराधियों के चलते बदनाम होने वाला है। आज से 5 माह पहले का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
क्योटी वॉटरफॉल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है आपको बता दे कि क्योटी झरने में पिकनिक मनाने के प्रेमी जोड़े के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कुछ बदमाशों द्वारा उनको निर्वस्त्र कर पैसे की मांग की गई। बदमाशों ने उनका वीडियो भी बना लिया और वायरल करने की धमकी देने लगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें वीडियो 5 महीने पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो में साफ-साफ देखा सुना जा सकता है की कुछ बदमाश,युवक युवती के साथ गाली गलौच कर रहे है। और पैसे की डिमांड भी कर रहे है। हालांकि प्रेमी जोड़े पैसे देने के लिए है।
आपको बता दें अभी तक विषय में जानकारी नहीं है कि वहां पर सिर्फ इतनी ही घटना हुई है। जिसका वीडियो है वह तो ठीक है,लेकिन अभी तक पीड़ितों की शिकायत न करने की वजह से यह मामला अभी पूरा नहीं है। शिकायत होने के बाद मामला सामने आएगा।
लेकिन बदमाश प्रेमी जोड़े को नग्न कर उनका वीडियो बना रहे है। और धमकी दे रहे है कि वीडियो वायरल कर देंगे,यह वीडियो पुराना है। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई शिकायत अभी तक दर्ज नहीं कराई गई है।
यह मामला रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह बघेल ने संज्ञान में लिया है,उन्होंने पीड़ितों से अपील की है कि वह निर्भय होकर शिकायत दर्ज कारण हम उसके आधार पर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करेंगे।