Rewa news: The news is from Rewa where the food mafia has firmly established its roots these days. In Rewa district, neither land is left nor cremation grounds nor rivers and streams.

Rewa news: रीवा जिले में बाहुबली भूमाफियाओं ने आतंक मचाकर रखा हुआ है जहां कहीं भी किसी कमजोर व्यक्ति की जमीन भूमाफियाओं के नजर में आती है तो उसे हथियाने के लिए अब मारपीट तक करने पर उतरु हो चुके हैं, जी हां आप सही पढ़ रहे हैं भू माफियाओं के द्वारा जमीन हथियाने से पहले सामने वाले को धमकियां दी जाती हैं और जब सामने वाला धमकी के बाद भी नहीं मानता है तो उसके घर में घुसकर मारपीट कर उसे कमजोर और डराने का प्रयास किया जाता है एक ऐसा ही मामला रीवा शहर का आया है जहां माफियाओं ने जमीन हड़पने के लिए भू स्वामी के घर के अंदर घुसकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है खबर रीवा से है जहां इन दिनों रीवा में माफिया ने अपनी जड़ें मजबूती से जमा ली हैं।

Rewa news: बड़े नेताओ के संरक्षण में चल रहा खेल

रीवा जिले में न तो जमीन बची है, न श्मशान घाट और न ही नदी-नाले। सत्ताधारी दल से जुड़े लोग खुलेआम सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, जिसमें उन्हें शासन-प्रशासन का संरक्षण भी मिलता है। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के निपनिया पुल के पास वार्ड क्रमांक तीन का है, जहां जमीन की सीमा अत्यधिक बढ़ाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

कई लोग हुए घायल: rewa news

दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आरोप है कि एक भाजपा पार्टी से जुड़े हुते नेता जिसका जमीन खरीदने-बेचने का कारोबार पूरे जिले में फैला हुआ है। बताया जाता है कि वार्ड क्रमांक तीन में नदी के किनारे एक जमीन है, वहीं कुशवाहा परिवार के पास भी पुश्तैनी जमीन है। जिसे bjp कार्यकर्ता अपनी जमीन का सीमांकन कराने प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचा था, जहां सरकारी जमीन की सीमा अत्यधिक बताई गई, जिसे लेकर कुशवाहा समाज के लोगों ने विरोध किया और आरोप लगाया कि सीमा में उनकी जमीन के साथ ही श्मशान घाट भी है, जिस पर bjp कार्यकर्ता कब्जा करने की कोशिश कर रहा था।

गुंडे लेकर पहुचा: rewa news

जिसका लोगों ने विरोध किया और जब वह सफल नहीं हुआ तो उसने अपने साथ लाए गुंडों से उनकी पिटाई करवा दी। इतना ही नहीं जब पीड़ित जान बचाने के लिए भागकर अपने घर में घुसे तो घर के अंदर भी उसकी पिटाई की गई। घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर उनका मेडिकल परीक्षण कराया है और पुलिस दोनों पक्ष से की गई शिकायत पर जांच कर रही है