Rewa news: रीवा जिले से महज तीस किलोमीटर की दूरी पर नगर परिषद मनगवा स्थित है जो नेशनल हाईवे से लगा हुआ नगर है यहां की आबादी लगभग पच्चीस हजार है स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर एक प्राथमिक स्वस्थ केंद्र स्थापित है जिसमे एक डॉक्टर दिन में रहते है सुबह 10 से 4 बजे शाम तक उसके बाद कोई भी चिकित्सीय उपचार प्राप्त करने के लिए रीवा जाना पड़ता है

Rewa news: कभी होता था तीन डॉक्टर वाला सिविल अस्पताल

नगर मनगवां कभी अपने आप में एक बड़ी पहचान होती थी यहां स्वस्थ सुविधा प्रदान करने के लिए तीन डॉक्टर रहा करते थे बकायदा रहने के लिए बंगला भी होता था रात हो या दिन पूरे समय पूरा स्टाफ नगर में ही रहकर अपनी ड्यूटी करते थे जनता बहुत खुस रहा करती थी समय बदला लोगो की नजर लग गई और नगर डॉक्टर विहीन हो गया किसी तरह से प्राथमिक स्वस्थ केंद्र बचा है जिसमे एक डॉक्टर अपनी ड्यूटी कर रहे है

Rewa news: याद आते हैं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री युत श्रीनिवास तिवारी

रीवा जिले के साथ ही जिन्होंने मनगवां को भी स्वस्थ के मामले में अव्वल रखा हुआ था कहा जाता है रीवा में संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल सीधी के लिए प्रस्तावित की गई थी पर श्री युत श्री निवास तिवारी जी ने रीवा की आवश्यकता को देखते हुए एसजीएमएच को रीवा में स्थापित किया था ।


मनगवां सिविल अस्पताल हुआ करता था हर सुविधा से लैस था एक्सरे मशीन जांच उपकरण भी हुआ करता था क्षेत्र की जनता बहुत खुस रहती थीं मनगवां से लगे लगभग पच्चीस गांव भी स्वस्थ सुविधा का लाभ प्राप्त करते थे परंतु 2003 में भाजपा की सरकार आई मनगवां विधायक गिरीश गौतम बने रणनीति के तहत मनगवां सिविल अस्पताल को प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के रूप में बदल दिया गया और सभी सुविधा समाप्त कर दी गई

Rewa news: मनगवां मुख्यालय पर नही रहते, कर्मचारी,डॉक्टर,एसडीएम, तहशीलदार,प्राचार्य,थाना प्रभारी

मनगवां मुख्यालय पर कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं रहते है जिसकी वजह से अव्यवस्था का आलम है सभी दिन में ड्यूटी किए और रात में रीवा शहर में रहने निकल जाते है कोई भी जिम्मेदार अधिकारी क्यू नही रहना चाहते मनगवां मुख्यालय में अगर रहना नही चाहते हैं तो फिर यहां पदस्थ क्यूं हैं सरकार का हिस्सा होता है कर्मचारी जो की जनता की सेवा के लिए नियुक्त किया जाता है परंतु सरकारी कर्मचारी अधिकारी बनने के बाद वह भूल जाते है कि मेरी नियुक्ति जनता की सेवा के लिए की गई है और अपने सुख सुविधा का लाभ प्राप्त करने में व्यस्त हो जाते है श्री युत श्रीनिवास तिवारी का समय था जब एक एक कर्मचारी अपनी ड्यूटी मुख्यालय में रहकर कार्य करता था जबसे भाजपा की सरकार आई है तबसे सभी कर्मचारी अधिकारी मनमानी करने में लगे है इसीलिए जनता को सरकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पाता है

Rewa news: मनगवां में स्थित कार्यालय

राजस्व तहसील कार्यालय,नगर परिषद मनगवा,थाना मनगवां,शासकीय महाविद्यालय मनगवां, आईटीआई मनगवां,प्राथमिक स्वस्थ केंद्र मनगवां,सिविल न्यायलय मनगवां,कृषि उपज मण्डी मनगवां,शासकीय कन्या विद्यालय मनगवां,शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनगवां,एमपीईबी मनगवां, सीएम राइज विद्यालय मनगवां,महिला बाल विकास परियोजना मनगवां,मध्यांचल बैंक मनगवां,स्टेट बैंक मनगवां,सहकारी बैंक मनगवां,पोस्ट आफिस मनगवां,पीडब्ल्यूडी कार्यालय मनगवां, केनरा बैंक मनगवां,इंडियन बैंक मनगवां, यूनियन बैंक मनगवां,सहित सभी तरह के कार्यालय उपलब्ध है पर कोई भी अधिकारी कर्मचारी मनगवां मुख्यालय मैं नही रहता है जिसकी वजह से जनता को जो लाभ प्राप्त होना चाहिए वह नहीं मिल पाता है ।