Rewa Special Train: दीपावली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रीवा-रानी कमलापति- रीवा, रानी कमलापति-दानापुर- रानी कमलापति, जबलपर-दानापुर-जबलपुर और कोटा-दानापुर-कोटा के बीच ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों का शेड्यूल क्या है, जानते हैं।

02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर तक हर शनिवार को दोपहर 12.30 बजे रीवा से चलकर और इसी दिन रात 9.15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर तक हर शनिवार को रात 10.15 बजे रानी कमलापति से चलकर अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा पहुंचेगी।इन स्पेशल ट्रेनों का सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा में स्टॉप है।