Rewa Singrauli News: मध्य प्रदेश के रीवा संभाग की सिंगरौली में एक युवक ने घर के अंदर कुलदेवी के चबूतरे के सामने अपना गला रेत लिया। वह मंदिर के कमरे में घुस गया और अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई और फिर ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया।
युवक अंदर खून से लथपथ पड़ा था,अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम करीब 7:00 बजे बरगवा थाना क्षेत्र के पछुआ गांव की है। पुलिस को कमरे में खून से लथपथ कुल्हाड़ी मिली है। फर्श और दीवारों पर खून के धब्बे हैं। पुलिस ने कुल्हाड़ी जब्त कर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं।
पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम राम कुमार सिंह पिता राम खिलावन सिंह गोंड ने तंबाकू में मिलाने के लिए चूना मांगा था रामकुमार के चाचा छोटेलाल गोंड ने बताया कि गांव में छह परिवारों की हमारी बस्ती में अगर मोती हमारी कुलदेवी हैं। हम सभी कई पीढ़ियों से उनकी पूजा करते आ रहे हैं। रामकुमार हम सब में सबसे ज्यादा श्रद्धालु थे।
वह अपना ज्यादातर समय देवी के चबूतरे के सामने बिताते थे। इसके पहले भी उन्होंने अपना गला काटने की कोशिश की थी। संभव है कि इस बार भी उन्होंने देवी की भक्ति में अपना गला काट लिया हो। रामकुमार अपने पिता की इकलौती संतान थे। वह स्कूल नहीं गए थे।
करीब 10 साल पहले उनकी शादी हुई थी लेकिन उनकी हरकतों के चलते पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी। छह साल पहले देवसर अस्पताल में उनका मानसिक इलाज भी हुआ था। उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ था लेकिन वह बीच-बीच में अबूझ बातें बोला करते थे।
बरगवा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। उस वक्त घर पर पिता-पुत्र ही थे। परिवार के अन्य सदस्य खेत में काम करने गए थे। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा