रीवा के चितरंगी में 35 लाख रुपए का गबन करने वाले बाबू पर गिरी गाज,हुआ सस्पेंड चल-अचल संपत्ति होगी जब्त
Rewa Singrauli News: जिला कोषालय अंतर्गत उप कोषालय चितरंगी में पदस्थ सहायक ग्रेड- 2 बाबू विजय कुमार सौंधिया को 35 लाख रुपए का गबन करने पर सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही जिला कोषालय अधिकारी को बाबू से ब्याज सहित गबन राशि वसूल करने को कहा गया है और राशि की वसूली नहीं होने …

Rewa Singrauli News: जिला कोषालय अंतर्गत उप कोषालय चितरंगी में पदस्थ सहायक ग्रेड- 2 बाबू विजय कुमार सौंधिया को 35 लाख रुपए का गबन करने पर सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही जिला कोषालय अधिकारी को बाबू से ब्याज सहित गबन राशि वसूल करने को कहा गया है और राशि की वसूली नहीं होने पर लिपिक की चल-अचल संपत्ति जब्त की जाएगी।
सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि स्टेट बैंक का परीक्षण करने पर पता चला कि कई डी.डी जो उप कोषालय चितरंगी वा देवसर से संबंधित थी (लगभग 35 लाख रुपए) सोंधिया के खाते में जमा होना पाया गया है। इस अवधि में विजय कुमार सोंधिया चितरंगी एवं देवसर में पदस्थ थे।
जिससे प्रथम दृष्टया शासकीय राशि के गबन में उनकी संलिप्तता प्रतीत होती है। इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जिला मुख्यालय पेंशन शाखा में अटैच किया गया है तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान किया जाएगा।