सिंगरौलीक्राइम

सिंगरौली जिले में मच गया हड़कंप,सेफ्टिक टैंक में मिला 4 अज्ञात लोगों का शव,मकान मालिक का बेटा भी लापता

There was a stir in Singrauli district, bodies of 4 unknown people were found in a septic tank, the landlord's son is also missing

Singrauli Crime News:सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र में एक घर के पीछे सेप्टिक टैंक में चार शव मिले हैं। इनमें से किसी की भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव छत पर पड़े हैं। पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद शव फेंके गए हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और एफएसएल टीम पहुंच गई है।

बरगवां थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा ने बताया कि हिंडाल्को प्लांट के गेट नंबर तीन के पास बड़ोखर गांव में हरि प्रसाद प्रजापति के घर के पीछे बने सेफ्टी टैंक से दुर्गंध आने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। टैंक को खोलकर जांच की गई तो उसमें चार लोगों के शव मिले।

इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। सबसे पहले चारों शवों को बाहर निकाला जा रहा है। उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मकान हरि प्रसाद प्रजापति का है लेकिन वह यहां नहीं रहते हैं। वह जयंत क्षेत्र में रहते हैं। वह कभी-कभार ही घर देखने आते हैं।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button