Rewa News: रीवा के सैकड़ों गांवों से होकर गुजरेगी रिंग रोड, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने दिए निर्देश 2025 तक काम होगा पूरा
Rewa News: उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सिलपरा-बेला रिंग रोड एवं ढेकहा तिराहा से करहिया मंडी तक सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा की
उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सिलपरा-बेला रिंग रोड एवं ढेकहा तिराहा से करहिया मंडी तक सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में श्री शुक्ल ने सिलपरा-बेला रिंग रोड के अद्यतन कार्य की जानकारी ली तथा इसमें और तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने रिंग रोड में आरओवी एवं पुल निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कर अक्टूबर 2025 तक सड़क कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री शुक्ल ने ढेकहा तिराहा से करहिया मंडी तक सड़क निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर कर कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपमुख्यमंत्री ने बसामन मामा गौवंश अभ्यारण्य में गायों को ठंड से बचाने के लिए बनाए जा रहे शेड का निर्माण कार्य आगामी दस दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने हिनौती गौधाम में अधोसंरचना विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, समाजसेवी राजेश पाण्डेय सहित निर्माण विभाग के अधिकारी तथा जिला पंचायत के संजय सिंह उपस्थित थे।