रीवा सीधी टनल में ऐसा हुआ हादसा, बलकर के पहिए से निकली चिंगारी फिर धधक उठी आग, चारों तरफ मची चीख पुकार - Rewa News
रीवा सीधी मोहनिया टनल में आज शाम के करीब एक बलकर वाहन में चिंगारी के वजह से आग लग गई - ऐसे में तुरंत रास्ता रोका गया Rewa News: सीधी और रीवा को जोड़ने वाली प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग मोहनिया सुरंग से गुरुवार दोपहर धुआं निकलता देखा गया। सीधी से रीवा जा रहे एक …

रीवा सीधी मोहनिया टनल में आज शाम के करीब एक बलकर वाहन में चिंगारी के वजह से आग लग गई - ऐसे में तुरंत रास्ता रोका गया
Rewa News: सीधी और रीवा को जोड़ने वाली प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग मोहनिया सुरंग से गुरुवार दोपहर धुआं निकलता देखा गया। सीधी से रीवा जा रहे एक बल्कर में आग लगने से यह धुआं पूरी सुरंग में फैल गया। यह आग वाहन के टायर से निकली चिंगारी के कारण लगी। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। रीवा और सीधी दोनों तरफ जाने वाले यात्री सुरंग के किनारे रुक गए।
रीवा की ओर जाने वाली करीब ढाई किलोमीटर लंबी मोहनिया सुरंग के अंत में एक बल्कर वाहन में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन का टायर शायद गर्म हो गया था, इसलिए घर्षण के कारण चिंगारी निकलने लगी। पहले टायर में आग लगी, फिर पूरी गाड़ी में फैल गई। कुछ ही देर में पूरी सुरंग धुएं से भर गई। लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुरंग में इतना धुआं भर गया था कि वह बाहर निकलने लगा। लोग सुरंग के बाहर सौ मीटर तक भी स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे।
दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दोपहर 2.45 बजे सूचना मिलते ही टनल के पास मौजूद दमकल की टीम 15 मिनट के अंदर पहुंच गई। आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए, लेकिन धुआं अधिक होने के कारण टीम को अंदर सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
सुरंग में वाहन टकराया। पूरे मामले को लेकर मोहनिया चौकी प्रभारी सुनील पांडेय ने बताया कि दोपहर में टनल में डंपर के टकराने से अचानक आग लग गई। हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। दमकल की टीम ने आग बुझा दी है।


टनल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। - Rewa News
डीएसपी हिमाली पाठक ने मीडिया को बताया कि आज शाम को सूचना मिली कि टनल में आग लग गई है। सबसे पहले डंपर के टायर में आग लग गई, जिससे डंपर अनियंत्रित होकर टनल से टकरा गया। जिससे आग टनल में फैलने लगी। सूचना मिलते ही तुरंत स्थिति पर काबू पा लिया गया। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। डंपर सीधी से रीवा जा रहा था। बाकी जानकारी जुटाई जा रही है। सुरंग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं