रीवा - सीधी के बीच रेलवे परियोजना बनकर तैयार हो गई है, साल 2022 में रीवा - सीधी रेलवे टनल का भी कार्य हो गया था। जिसकी जानकारी रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दी थी। इस परियोजना के बन जाने के बाद रीवा से सीधी की दूरी बेहद कम हो जाएगी, पश्चिम मध्य रेलवे की तरफ से दो जिलों के बीच 3338 मीटर लंबी टनल बनाई गई है. हालांकि इस परियोजना के लोकार्पण को लेकर कोई बड़ा अपडेट नहीं आई है.

इस परियोजना के तहत 2022 में रेलवे ने 91 गांवों के भूमि अधिग्रहण पर करीब 1900 लोगों को नौकरी उपलब्ध कराई गई थी। जो अभी तक के इतिहास में बड़ा प्रोजेक्ट है।

रीवा-सीधी के बीच बन गई मध्य प्रदेश की सबसे लंबी रेलवे सुरंग, मोहनिया टनल हो जाएगी पीछे

सीधी जिले में पहला रेलवे स्टेशन, 1900 लोगों को नौकरी

रीवा - सीधी - सिंगरौली कि इस रेलवे लाइन बन जाने के बाद सीधी जिले का पहला रेलवे स्टेशन रघुनाथपुर हो गया है। जिसके बाद रामपुर नैकिन, चुरहट इसके अलावा सीधी मुख्यालय रेलवे स्टेशन बन रहा है। इस रेलवे परियोजना से करीब 91 गांव प्रभावित हुए है. दैनिक भास्कर के अनुसार साल 2022 में रेलवे यहां ज़मीन अधिग्रहण के बदले 1900 लोगों को नौकरियों दी गई थी।

2025 तक चलने लगेगी ट्रेन

सीधी गोपद बनास में सीधी - सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग - 39 के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहां उन्होने कहा कि रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे लाइन की भी नियमित समीक्षा की जा रही है। इसके निर्माण कार्य में भी शीघ्र गति आएगी। माह जून 2025 तक सीधी तक रेल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है और कार्य योजना अनुसार कार्यवाही की जा रही है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। विन्ध्य क्षेत्र प्राकृतिक रूप से समृद्ध है तथा यहां प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है