रीवा-सीधी के बीच बन गई मध्य प्रदेश की सबसे लंबी रेलवे सुरंग, मोहनिया टनल हो जाएगी पीछे
पश्चिम मध्य रेलवे के द्वारा ललितपुर - सिंगरौली नई रेल परियोजना के निर्माण कार्य तेजी से कर रही है। रीवा - सीधी नई रेल लाइन को रीवा और सीधी जिले को बांटने चुहिया घाटी को पार करने की चुनौती मिली है। लेकिन इस दुर्गम पहाड़ी को काटकर रेलवे अब तक सबसे लंबी 3338 मीटर की …

पश्चिम मध्य रेलवे के द्वारा ललितपुर - सिंगरौली नई रेल परियोजना के निर्माण कार्य तेजी से कर रही है। रीवा - सीधी नई रेल लाइन को रीवा और सीधी जिले को बांटने चुहिया घाटी को पार करने की चुनौती मिली है। लेकिन इस दुर्गम पहाड़ी को काटकर रेलवे अब तक सबसे लंबी 3338 मीटर की सुरंग का निर्माण हो चुका है। जो 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
2021 से बन रही रीवा - सीधी के बीच नवीन रेल लाइन परियोजना के तहत बनने वाले गोबिंदगढ़ - बदवार स्टेशनों के बीच करीब 3338 मीटर लंबाई की ब्रांडगेज सिंगल लाइन अंडरग्राउंड रेलवे टनल एक का निर्माण पूरा हो चुका है। अब रीवा से सीधी भी रेलवे लाइन जुड़ जाएगा और यह मध्य प्रदेश की सबसे लंबी रेलवे सुरंग है।
रीवा में रेलवे ने दी 1900 लोगों को नौकरी, मध्य प्रदेश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट से 91 गांव प्रभावित
जानकारी दे दें कि चुहिया घाटी काफी घुमावदार रास्ता वाला सफर है और यह सबसे व्यस्त है। इस रूट पर लोडिंग वाहनों की सबसे अधिक आवाज जाही होती है। यहां हमेशा आम जाम लगता है। इसी जाम के चलते सीधी बस हादसा हुआ था नहर में बस गिरने से 54 लोगों की मौत हो गई थी। रेलवे लाइन तैयार हो जाने से लोडिंग वाहनों का दबाव भी काम हो जाएगा और ज्यादातर परिवहन मालगाड़ियों से ही होंगे।
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी के द्वारा की गई थी मैनेटरिंग
इस रेलवे लाइन के निर्माण कार्य 2021 से शुरू हो चुके हैं लेकिन इससे पहले डिजाइन संरचना का गहन अध्ययन किया गया था। डिजाइन के मुताबिक कार्य को अंजाम देने के लिए तकनीकी मार्गदर्शन के लिए मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल की नियुक्ति किया गया था। जिला प्रशासन की अनुमति के बाद नियंत्रित ब्लास्टिंग का कार्य हुआ जिससे पहाड़ी की प्राथमिक संरचना कम ना हो।
सीधी का पहला रेलवे स्टेशन रघुनाथपुर
रीवा - सीधी - सिंगरौली की इस रेलवे लाइन के बन जाने के बाद सीधी जिले का पहला रेलवे स्टेशन रघुनाथपुर हो जाएगा और रघुनाथपुर के बाद रामपुर नैकिन चुरहट इसके अलावा सीधी रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इस रेलवे लाइन से करीब 91 गांव प्रभावित होंगे। रेलवे यहां जमीन अधिग्रहण के बदले 1900 लोगों को नौकरी दे रहा है।
टनल लगभग बनकर तैयार जल्द शुरू होगी सुविधाएं
रीवा - सीधी रेलवे लाइन टनल करीब बनकर तैयार हो चुकी है। इसमें थोड़ा बहुत ही काम बाकी है सुरंग का कार्य भी लगभग कंप्लीट हो चुका है। माल गाड़ियों से सामान भी आ जा रहे हैं जानकारी दी जा रही है कि 2025 तक इस रेलवे परियोजना के कार्य को अंजाम दे दिया जाएगा और यात्रियों को राहत मिलेगी।