रीवावायरल

देश की हाइटेक रीवा सीधी मोहनिया टनल में सरेआम युवाओं ने की गुंडागर्दी,घंटों तक लगा जाम,video viral

Youths openly indulged in hooliganism in Hi-Tech Rewa Sidhi Mohania Tunnel, traffic jam continued for hours, video went viral

viral video rewa: रीवा जिला अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहता है. यहां कुछ न कुछ नया होता रहता है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो रीवा सीधी मोहनिया सुरंग का है।

Ladli Behna Awas Yojana: लाडली बहनों के लिए बड़ी सौगात,स्कीम के पहले चरण में बनेंगे 16,650 मकान!

जहां 2 दर्जन से ज्यादा युवक घूमते नजर आ रहे हैं, हालांकि यह वीडियो किस दिन का है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक सुरंग के अंदर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि सरकार ने कहा है कि यह हाईटेक और सुरक्षित सुरंग है, लेकिन वायरल वीडियो में दिख रही घटना प्रशासन पर सवाल खड़े करती है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना कई घंटों तक चली, लेकिन सुरंग से जुड़े अधिकारियों की नजर तक नहीं पड़ी और यह पूरी घटना चलती रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब इससे पुलिस प्रशासन पर जरूर सवाल उठते हैं. जब यह सब हो रहा था, तब प्रशासन कहां मौजूद था? सरकार की मानें तो यह सुरक्षित और हाईटेक सुरंग है, लेकिन पिछले साल ही सुरंग से पानी लीक हो गया था. जिसकी वजह से कई घंटों तक रास्ता जाम रहा था।

इस वजह से रीवा कलेक्ट्रेट में महिला ने की थी आत्मदाह की कोशिश,परिसर में मच गई थी अफरा-तफरी video viral

इस वायरल वीडियो से प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक ये बेखौफ युवक सड़क पर ऐसी गुंडागर्दी दिखाते रहेंगे। रीवा जिले में अक्सर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

पिछले सप्ताह गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर देसी पिस्टल के साथ रील पोस्ट की थी। जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की। अब देखना दिलचस्प होगा कि रीवा सीधी मोहनिया सुरंग में वायरल हुए वीडियो पर पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

        VIDEO VIDEO VIDEO

👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button