Bhopal News। रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार किया गया है। इनमें जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।

रीवा सीधी,मऊगंज के इन किसानों को 18वीं किस्त में 2000 नहीं बल्कि मिलेंगे 4000 रुपए,जानें क्या है सरकार का प्लान!

जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.01.2025 से अगले आदेश तक अपने आरंभिक स्टेशन जबलपुर से गंतव्य स्टेशन बांद्रा टर्मिनस तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 04.01.2025 से अगले आदेश तक अपने आरंभिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनस से गंतव्य स्टेशन तक चलेगी।
कोच संरचना: इस ट्रेन में 01 प्रथम श्रेणी एसी कोच, 02 द्वितीय श्रेणी एसी कोच, 06 तृतीय श्रेणी एसी कोच, 11 स्लीपर क्लास, 02 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआर/डी सहित 24 कोच होंगे।

जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 05.01.2025 से अगले आदेश तक अपने आरंभिक स्टेशन जबलपुर से अपने गंतव्य की ओर चलेगी।
ट्रेन संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 06.01.2025 से अगले आदेश तक अपने आरंभिक स्टेशन पुणे से अपने गंतव्य की ओर चलेगी।
कोच संरचना- इस ट्रेन में 02 द्वितीय श्रेणी एसी कोच, 05 तृतीय श्रेणी एसी कोच, 08 स्लीपर क्लास और 02 एसएलआर/डी सहित 17 कोच होंगे।
3. जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल 03.01.2025 से अगले आदेश तक अपने आरंभिक स्टेशन जबलपुर से अपने गंतव्य की ओर चलेगी।
ट्रेन संख्या 02197 कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 06.01.2025 से अगले आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन पुणे से अपने गंतव्य तक चलेगी।

कोच संरचना- इस ट्रेन में 01 प्रथम श्रेणी एसी कोच, 02 द्वितीय श्रेणी एसी कोच, 06 तृतीय श्रेणी एसी कोच, 11 स्लीपर क्लास, 02 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआर/डी सहित 24 कोच होंगे।