Rewa Sidhi News: सीधी जिले से एक और रिश्वत खोरी का बड़ा मामला सामने आया है। जहां रीवा लोकायुक्त टीम ने ₹15000 की रिश्वत लेते सीधी जिले में एक प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग रीवा की टीम ने यह बड़ी कार्यवाही की है।
आपको बता दे आवेदक दिवाकर प्रसाद द्विवेदी ग्राम खड़ी खुर्द चौकी खड़ी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के निवासी हैं जिन्होंने प्रधान आरक्षक के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए रीवा संभागीय लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बृजेश तिवारी प्रधान आरक्षक चौकी खड़ी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी में पदस्थ है। जिसको रीवा लोकायुक्त टीम ने ₹15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता दिवाकर प्रसाद द्विवेदी का घर ग्राम खड़ी खुर्द थाना रामपुर लेकिन जिला सीधी मध्य प्रदेश में पड़ता है। आरोपी बृजेश तिवारी की प्रधान आरक्षक के खिलाफ शिकायत की गई थी। उन्होंने कहा कि उनकी लड़की और भांजे की जमानत के लिए ₹15000 की रिश्वत प्रधान आरक्षक द्वारा मांगी गई थी।
शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री योगेश्वर शर्मा द्वारा सत्यापन कराया गया , शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से15,000 रुपए रिश्वत मांगे थे। पुलिस अधीक्षक श्री योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी श्री बृजेश तिवारी प्रधान आरक्षक चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है।