Rewa Sidhi News: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोर सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं आज सुबह ही विंध्य के मैहर जिले से एक रिश्वतखोरी का मामला सामने आया था, जहां रीवा लोकायुक्त पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया था। वही सीधी जिले से एक और रिश्वत खोरी का मामला प्रकाश में आया है। नायब तहसीलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है।
सीधी जिले के मझौली तहसील में एक बार फिर से नायब तहसीलदार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी नायब तहसीलदार बाल्मीक साकेत द्वारा प्रवेश उर्फ आशू पिता वीरेंद्र शुक्ला निवासी सरैहा ग्राम पंचायत ठोंगा से ₹25 हजार नामांतरण के नाम पर माँगी गई थी।
फरियादी द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय रीवा में की गयी थी जिसे संज्ञान में लेते हुए डी एस पी प्रमेन्द्र सिंह द्वारा अपने 12 सदस्यी टीम द्वारा 21दिसम्बर को लगभग 9 बजे नायब तहसीलदार के कमरे में फरियादी से 25 हजार रु 5-5 सौ के 50 नोटों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया व जाँच कार्यवाही के लिए अपने हिरासत में रखा गया।
बतातें चले तहसील कार्यालय में यह दूसरा मामला है जब किसी राजस्व से जुड़े अधिकारी को रिस्वत लेते लोकायुक्त टीम द्वारा दबोचा गया है इसके पहले एक राजस्व निरीक्षक पर भी इसी तरह की कार्यवाही की गई थी।