रीवा सांसद वायरल वीडियो: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान से लगी आग! स्व श्रीनिवास तिवारी पर कर दी टिप्पणी रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर ही कोई ना कोई ऐसा बयान दे देते हैं, बात कह देते हैं जिसको लेकर बखेड़ा खड़ा हो जाता है। वह सीधे आलोचको के निशाने पर आ जाते हैं। कभी वो खुद को बीड़ी सिगरेट पीने वाला, तो कभी चाकूबाज, तो कभी कोयल की कुकू की आवाज निकालने लगते हैं।

रीवा सांसद वायरल वीडियो: सांसद के बयान से मचा हड़कम्प

ताजा मामले में उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी दादा को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं जिसको लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। दरअसल हाल ही में सिरमौर चौराहा बाईपास के थर्ड लेग का लोकार्पण हुआ जहां पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा सहित तमाम लोग शामिल हुए।

इस मौके पर सांसद जनार्दन मिश्रा ने मंच से अपने संबोधन के दौरान कहा कि रीवा में एक श्रीनिवास तिवारी थे जिनके विषय में कहा जाता था कि दादा ना होए, दऊ आए, वोट ना देवा तऊ आए। उन्होंने अपने कार्यकाल में एक गड्ढा तक पटवाने का कार्य नहीं किया।

सांसद वायरल वीडियो: कांग्रेस में आक्रोश

बता दें की मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. पंडित श्री निवास तिवारी का प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को जयंती मनाई जाती है. अब ऐसे मौके से ठीक पहले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का पंडित श्री निवास तिवारी पर तंज कसने का वीडियो वायरल होने के बाद से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओ में आक्रोश है.।


आपको बता दें उनके इस बयान के बाद कांग्रेस रीवा इकाई ने सांसद के इस बयान को अशोभनीय, अमर्यादित करार देते हुए सासद से माफी मांगने की बात कह डाली है।अब देखने वाली बात यह होगी कि आगे इस मामले में और क्या सियासी उठापटक और हलचलें देखने को मिलती है।