रीवा

उप मुख्यमंत्री ने किया रीवा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण,गौ वंश विहार को लेकर की समीक्षा बैठक!

Deputy Chief Minister inspected Rewa District Hospital, held a review meeting regarding Gau Vansh Vihar!

Rewa News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला शनिवार को रीवा दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बसावन मामा गौवंश वन्य जीव अभ्यारण्य को लेकर समीक्षा बैठक की और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। रीवा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बसावन मामा गौवंश वन्य जीव अभ्यारण्य में विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। जहां उन्होंने फ्रंट एरिया डेवलपमेंट के कार्यों को कार्ययोजना के अनुसार कराए जाने के निर्देश दिए।

Also Read:- E Shram Card Payment Status: 1000 रुपए की नई क़िस्त जारी,यहाँ से पेमेंट स्टेटस चेक करें अपना नाम 

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि बसावन मामा गौवंश वन्य जीव अभ्यारण्य आर्थिक संसाधन अर्जित कर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है, यहां से उत्पादित सामग्री को अनुबंधित कर बेचने का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। जिसके लिए सभी संबंधित अधिकारी अपना पूरा ध्यान देंगे और व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे।

जानकारी के अनुसार राजेंद्र शुक्ला ने 1 माह पूर्व 29 नवंबर को भी गौवंश वन्य जीव अभ्यारण्य का निरीक्षण किया था। बताया गया कि प्रयागराज कुंभ में भाग लेने वाले कुछ बड़े संत रीवा के बसावन मामा पहुंचेंगे, उससे पहले सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसे भी पढ़ें:- Ladli Behna Awas Yojana List: लाडली बहना आवास योजना की नई लिस्ट जारी,आप भी देखें नाम! 

डिप्टी सीएम ने शनिवार को रीवा प्रवास के दौरान कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने जिला अस्पताल में नवनिर्मित ओपीडी और अस्पताल विस्तार भवन निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि अब जिला अस्पताल में सर्वसुविधायुक्त ऑपरेशन थियेटर में आधुनिक मशीनों से नेत्र रोगियों का इलाज किया जाएगा। जटिल नेत्र ऑपरेशन भी किए जा सकेंगे। इस सुविधा से नेत्र रोगियों को अब दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा। जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में 76 लाख रुपए की लागत से ऑपरेशन थियेटर में आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button