रीवा RTO का बड़ा एक्शन! जिले में नियम विरुद्ध चलने वाले 697 वाहनों पर चलानी कार्यवाही,इन दिनो जिले के कई जगह परिवहन विभाग?

Rewa News: रीवा जिले में आरटीओ ने नियम विरुद्ध दौड़ते मिले 6 नए वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है। दरअसल रीवा प्रयागराज एवं रीवा मिर्जापुर मार्ग पर आरटीओ चेक प्वाइंट बनाए जाने से वाहनों की नियमित चेकिंग की जा रही है, जिसमें आरटीओ चेक प्वाइंट रीवा रीवा मिर्जापुर मार्ग पर एवं RTO चेक प्वाइंट रीवा रीवा प्रयागराज मार्ग पर है। चेक पोस्ट बंद होने के बाद शासन द्वारा वाहनों की चेकिंग के लिए चेक प्वाइंट बनाए गए हैं।

Also Read:- मध्य प्रदेश के 5 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, हाईकोर्ट ने हटाया आदेश,सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी, फटाफट चेक करें

जिसमें अब तक जांच के दौरान रीवा जिले में परिवहन विभाग द्वारा नियम विरुद्ध दौड़ रहे 697 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है, जिसमें ₹27000 समन शुल्क जमा कराया गया। साथ ही मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों से मध्य प्रदेश राज्य का ₹5 लाख का मोटरयान कर भी जमा कराया गया है।

चेक पोस्ट बंद होने से यह सभी वाहन जांच के दौरान बिना परमिट लिए एवं बिना टैक्स चुकाए मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाते थे। रीवा प्रयागराज हाईवे पर चेक प्वाइंट पर 286 अवैध रूप से संचालित वाहन दौड़ते पाए गए।

इन वाहनों में ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाली बसों के अलावा बड़े वाहन भी शामिल हैं। नवंबर माह में ही जांच के दौरान 167 वाहनों से 44 लाख 66 हजार रुपए का बकाया मोटर वाहन कर भी जमा कराया गया।