रीवा RTO का बड़ा एक्शन! जिले में नियम विरुद्ध चलने वाले 697 वाहनों पर चलानी कार्यवाही,इन दिनो जिले के कई जगह परिवहन विभाग?
Rewa News: रीवा जिले में आरटीओ ने नियम विरुद्ध दौड़ते मिले 6 नए वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है। दरअसल रीवा प्रयागराज एवं रीवा मिर्जापुर मार्ग पर आरटीओ चेक प्वाइंट बनाए जाने से वाहनों की नियमित चेकिंग की जा रही है, जिसमें आरटीओ चेक प्वाइंट रीवा रीवा मिर्जापुर मार्ग पर एवं RTO चेक प्वाइंट रीवा रीवा प्रयागराज मार्ग पर है। चेक पोस्ट बंद होने के बाद शासन द्वारा वाहनों की चेकिंग के लिए चेक प्वाइंट बनाए गए हैं।
जिसमें अब तक जांच के दौरान रीवा जिले में परिवहन विभाग द्वारा नियम विरुद्ध दौड़ रहे 697 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है, जिसमें ₹27000 समन शुल्क जमा कराया गया। साथ ही मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों से मध्य प्रदेश राज्य का ₹5 लाख का मोटरयान कर भी जमा कराया गया है।
चेक पोस्ट बंद होने से यह सभी वाहन जांच के दौरान बिना परमिट लिए एवं बिना टैक्स चुकाए मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाते थे। रीवा प्रयागराज हाईवे पर चेक प्वाइंट पर 286 अवैध रूप से संचालित वाहन दौड़ते पाए गए।
इन वाहनों में ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाली बसों के अलावा बड़े वाहन भी शामिल हैं। नवंबर माह में ही जांच के दौरान 167 वाहनों से 44 लाख 66 हजार रुपए का बकाया मोटर वाहन कर भी जमा कराया गया।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा