रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ, कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल की नाराजी - Rewa News
Rewa News: रीवा में पहली बार क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए कई बड़े उद्योगपति और निवेशक रीवा आए हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 4 हजार से अधिक छोटे-बड़े उद्योगपतियों और उद्यमियों ने पंजीयन कराया है। उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। इस …

Rewa News: रीवा में पहली बार क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए कई बड़े उद्योगपति और निवेशक रीवा आए हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 4 हजार से अधिक छोटे-बड़े उद्योगपतियों और उद्यमियों ने पंजीयन कराया है। उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। इस दौरान 12 बजे तक सीएम मोहन यादव पहुंचे सबसे पहले वह रीवा की प्रसिद्ध शिव मंदिर महामृत्युंजय में पूजा - अर्चना के बाद कार्यक्रम का श्री गणेश किया जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी है।
रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अजय सिंह राहुल को नहीं मिला नेवता - Live Rewa Regional Industry Conclave
कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल के द्वारा अपने सोशल मीडिया एक्स पर निमंत्रण ना देने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि, आज रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में विंध्य क्षेत्र से सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिये था। यह आश्चर्यजनक और खेदपूर्ण है कि मुझे न तो इस आयोजन की जानकारी मिली और न ही कोई आमंत्रण राज्य सरकार की ओर से मिला।
आज सुबह जिला प्रशासन सीधी ने मुझसे पूछा कि क्या मैं भाग ले रहा हूँ? कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को ऐसे आयोजनों में शामिल करने की सरकार की मंशा नहीं है, वरना समय पर सूचना और आमंत्रण भेजा जाता। सरकारी आयोजनों में कांग्रेस विधायकों को न बुलाना अलोकतांत्रिक और जनविरोधी है।


इसके बाद 1 बजे कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम पहुंचे जिसके बाद ट्वीट किए और लिखा, शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोऽस्तु ते।। आज रीवा में आयोजित "रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव" का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूज्य आचार्य बाल कृष्ण जी, उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल जी एवं कैबिनेट के साथीगण सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव LIVE
फरवरी 2024 उज्जैन में इतना निवेश
अडानी, पेप्सिको ग्रुप, शक्ति पंप्स, इप्का लेबोरेटरी समेत अन्य उद्योगपतियों ने 10 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की घोषणा की। इससे 17 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम ने 283 इकाइयों को 508 हेक्टेयर भूमि के आवंटन पत्र सौंपे।
जुलाई 2024 जबलपुर में
एसआरएफ फिल्म्स ने 2500 करोड़ और हीडलबर्ग सीमेंट ने 1500 करोड़ के निवेश की घोषणा की। 17 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए। अशोक लीलैंड और आर्मर्ड व्हीकल कॉरपोरेशन लिमिटेड के बीच 600 करोड़ के निवेश के लिए करार हुआ। सिंगापुर की कंपनी होशो डिजिटल ने इंदौर और जबलपुर में निवेश की बात कही।
अगस्त 2024 ग्वालियर में
8 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए। कहा गया कि इनमें 35 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। अडानी ग्रुप ने साढ़े तीन हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की। इसमें बदरवास में जैकेट फैक्ट्री, गुना में 2 मिलियन टन सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और शिवपुरी में रक्षा क्षेत्र में निवेश शामिल है।
सितंबर 2024 में सागर में
23 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले। बंसल ग्रुप 1350 करोड़ रुपए निवेश कर 4 सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 5 स्टार होटल और सोलर प्लांट लगाएगा। मध्य भारत एग्रो कंपनी ने बंडा में 500 करोड़ रुपए का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट और गीतांजलि ग्रुप ने निवाड़ी में 3200 करोड़ रुपए का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाने की बात कही है।