रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मेहमानों को चखाया गया बघेली व्यंजन, इस चीज ने जीत लिया सभी का दिल – Rewa News

Rewa news (Regional Industry Conclave) मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव राधवेन्द्र सिंह ने बताया कि रीवा में पहली बार क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें भाग लेने के लिए कई बड़े उद्योगपति और निवेशक रीवा आए हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 4 हजार से अधिक छोटे-बड़े उद्योगपतियों और उद्यमियों ने पंजीयन कराया है। उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन संवाद करेंगे। डीआईजी साकेत पाण्डेय, एसपी विवेक सिंह, नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी कार्यक्रम की कमान संभाल रहे हैं।

किस तरह की व्यवस्था कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। ऑडिटोरियम में एक से डेढ़ हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। साइड में भी डेढ़ से दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं ऑडिटोरियम परिसर में कुछ अलग से कमरे तैयार किए गए हैं, इनमें से एक मीटिंग हॉल है, जिसमें सीएम उद्योगपतियों से ग्रुप डिस्कशन करेंगे। इसके अलावा 6 कमरे हैं, जहां बड़े उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा होगी।

रीवा में आज क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह पहला मौका है जब इतने बड़े आयोजन की जिम्मेदारी रीवा को मिली है। जिला प्रशासन का दावा है कि कार्यक्रम में 4 हजार उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं। इसमें डालमिया ग्रुप, अडानी ग्रुप, बिड़ला ग्रुप, बालाजी ग्रुप के साथ ही पतंजलि जैसे बड़े नाम शामिल हो रहे हैं। सीएम इनसे क्षेत्र में निवेश को लेकर 9 घंटे तक चर्चा करेंगे। कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा, जिसमें शामिल होने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला मंगलवार शाम से ही शुरू हो गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बघेली व्यंजन का आज लगेगा तड़का – Rewa Regional Industry Conclave

क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमानों को विंध्य के प्रमुख व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम सभी मेहमानों के लिए बघेली संस्कृति के प्रमुख व्यंजन विशेष रूप से तैयार करेगा। मेहमानों को इदरहर की कढ़ी, रिकमच की कढ़ी, रसाज, बरा-मुगौरा, दालपुरी और गुड़ जैसे व्यंजन परोसे जाएंगे। इनके साथ ही मेहमानों को उड़द और मूंग की दाल से बने कई व्यंजन, महुआ से बने लड्डू और लाटा भी चखने को मिलेंगे। मिठाइयों में मालपुआ, खुरचन, लौंगलता जैसी पारंपरिक मिठाइयां परोसी जाएंगी। मेहमानों को कोदो, मक्का, ज्वार और बाजरा जैसे श्री अनाजों से बने व्यंजनों का स्वाद चखने का भी मौका मिलेगा। क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन बघेली व्यंजनों की खुशबू दूर-दूर तक फैलाने में कारगर साबित होगा। क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में बघेली और श्री अनाजों से बने व्यंजनों की महक आएगी।

रीवा के चप्पे – चप्पे पर कड़े इंतजाम

क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन को देखते हुए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं। आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार खुद व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया, इसमें बड़ी संख्या में उद्योगपति भाग लेने रीवा आ रहे हैं। जिला पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्थाएं कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात को सुचारू बनाए रखने तक पूरी योजना तैयार है। सुरक्षा और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए दूसरे जिलों से भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। 450 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इसमें चार एडिशनल एसपी, 12 डीएसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। संभाग के बाहर के दूसरे जिलों से भी इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी कार्यक्रम समाप्ति तक तैनात रहेंगे। एक टीम लगातार गश्त करेगी, जबकि दूसरी टीम कंट्रोल रूम से पूरी व्यवस्था पर नजर रखेगी। किसी को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।

Spread the love

Leave a Comment