Rewa News: रीवा में बुधवार को क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन होगा। इसके मद्देनजर पुलिस विभाग ने कड़े इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं। मेहमानों के आगमन से लेकर 23 अक्टूबर की रात तक सुरक्षा के लिहाज से जरूरी तैयारियां की गई हैं। आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार खुद व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में उद्योगपति रीवा आ रहे हैं। जिला पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी हैं।

पुलिस विभाग ने पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा और यातायात को सुचारू बनाए रखने की जिम्मेदारी संभाली है। सुरक्षा और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए दूसरे जिलों से भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 450 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इसमें चार एडिशनल एसपी, 12 डीएसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। संभाग के बाहर के दूसरे जिलों से भी इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी कार्यक्रम समाप्ति तक तैनात रहेंगे। एक टीम लगातार पेट्रोलिंग करेगी, जबकि दूसरी टीम कंट्रोल रूम से पूरी व्यवस्था पर नजर रखेगी। किसी को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।