रीवा

रीवा रेलवे में एक और इजाफा, महाराष्ट्र तक 2 फेरे लगाएगी यह स्पेशल ट्रेन, पनवेल-रत्नागिरी तक यात्रा होगी सुगम

यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने रीवा-मडगांव-रीवा के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 2 फेरे चलाने का निर्णय लिया है।

गाड़ी संख्या 01703 रीवा-मडगांव स्पेशल ट्रेन 22 दिसंबर और 29 दिसंबर को दोपहर 12 बजे रीवा से रवाना होकर शाम 7:45 बजे इटारसी, रात 8:40 बजे हरदा व अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 9:25 बजे मडगांव स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह, गाड़ी संख्या 01704 मडगांव-रीवा स्पेशल ट्रेन 23 दिसंबर और 30 दिसंबर को रात 10:25 बजे मडगांव से रवाना होकर अगले दिन रात 8:08 बजे हरदा, रात 9:30 बजे इटारसी व अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 8:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

रास्ते में ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, कंकवली, कुदाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर भी रुकेगी।

रीवा मडगांव की दूरी 1640 किलोमीटर

रीवा से महाराष्ट्र जोड़ने के लिए रेलवे ने पहले ही पहल शुरू की थी। जिसमे रीवा – मुंबई स्पेशल स्प्ताहिक ट्रेन चलाई थी। एक बार फिर रीवा से मडगांव को जोड़ने के लिए एक बार फिर 2 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने की प्लानिंग चल रही, यह ट्रेन 1640 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। रीवा मंडला से करीब दर्जनों ट्रेन प्रतिदिन चलती है। मध्य रेलवे का आखिरी स्टेशन रीवा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button