Rewa news: सिद्धार्थ तिवारी और जनार्दन मिश्रा के जुबानी जंग के बीच एक और विधायक की एंट्री,श्रीनिवास दादा से सीखी राजनीति

Rewa News: बीजेपी विधायक ने कहा कि स्वर्गीय दादा श्रीनिवास तिवारी जी से राजनीति की एबीसीडी हमने सीखी है आज वह दुनिया में नहीं है लेकिन वह एक महापुरुष थे।

Rewa News रीवा में भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी और भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा में चल रही जुबानी जंग अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच एक और भाजपा विधायक की एंट्री हुई है, मनगवां से विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अब इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति की एबीसीडी श्रीनिवास तिवारी से सीखी है।

भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति से जब सवाल पूछा गया, कि विधायक सिद्धार्थ तिवारी और सांसद जनार्दन मिश्रा के बीच चल रही जुबानी जंग के बारे में आपकी क्या प्रतिक्रिया है। प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि संसद ने हमें ओवरब्रिज के लोकार्पण कार्यक्रम में श्वास तिवारी को लेकर बयान दिया था।

यहां उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में गड्डों और सड़क को लेकर अपने बयान से केवल एक उदाहरण पेश किया था। जहां उन्होंने कहा था कि श्रीनिवास तिवारी और कांग्रेस के जमाने में सड़क में गड्ढे ही गड्ढे होते थे।

उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। लेकिन मैंने स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के अंडर में भी काफी समय तक काम किया है, उनसे बहुत समय तक बहुत कुछ सीखने का मौका मुझे मिला। मैं उन्हें महापुरुष मानता हूं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार सांसद जनार्दन मिश्र लगातार तीन बार अपने बयानों से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी पर टिप्पणी कर चुके है,जहां सांसद ने उन्हें भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी-आतंक को बढ़ावा देने वाला नेता बताया था।

जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ ही भाजपा विधायक भी विरोध जता चुके हैं, BJP विधायक सिद्दार्थ भाजपा सांसद के खिलाफ बीजेपी फोरम में शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं। इसी बात को लेकर भाजपा विधायक और सांसद के बीच जमकर बयानबाजी भी हो चुकी है।

Spread the love

Leave a Comment