Rewa News: विन्ध्य के बघेली कलाकार के साथ हुई अभद्रता मारपीट का लगा आरोप
Rewa News: विन्ध्य के बघेली कलाकार अविनाश तिवारी के साथ उस समय अभद्रता एवं मारपिट की घतना घटित हो गई जब खड़े वाहन से उनका वाहन टकड़ा गया मामला बीती रात लगभग 11 और 12 की बीच का बताया गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने आप को बघेली का कलाकार बताने वाले अविनाश …

Rewa News: विन्ध्य के बघेली कलाकार अविनाश तिवारी के साथ उस समय अभद्रता एवं मारपिट की घतना घटित हो गई जब खड़े वाहन से उनका वाहन टकड़ा गया मामला बीती रात लगभग 11 और 12 की बीच का बताया गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने आप को बघेली का कलाकार बताने वाले अविनाश तिवारी अपने साथियों के साथ पार्टी करके विश्वविद्यालय तरफ से सिरमौर चौराहे आ रहे थे तभी जनता कॉलेज के पास खड़े वाहन से उनकी फोर व्हीलर वाहन टकड़ा गई।
हालांकि वाहन को धक्का लगते ही अविनाश तिवारी की गाड़ी चला रहा व्यक्ति वाहन लेकर भागने की फिराक में था तभी वहां पर खड़े कुछ लोग अविनाश तिवारी की गाड़ी को रोकने में सफल हो गए और अभद्रता पर उतारू हो गए । इस घटना की सूचना विश्वविद्यालय पुलिस को दी गई इसके बाद विश्वविद्यालय पुलिस डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया पुलिस इस पूरी घटनाक्रम की जांच कर रही है जो भी तत्वों के ऊपर कारवाई की जाएगी।