Rewa news: नौकरी छोड़ शुरू की अमरूद की खेती, आमदनी जानकर हो जाएंगे हैरान
Rewa news: रीवा के युवाओं का टैलेंट नौकरी छोड़ शुरू की खेती बने लखपति रीवा जिले के रीठी के एक युवा ने अपने काम से एक अलग मुकाम हासिल किया है। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे युवा की जो पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट नौकरी करता था, लेकिन उसे छोड़कर आज अपने …

Rewa news: रीवा के युवाओं का टैलेंट नौकरी छोड़ शुरू की खेती बने लखपति रीवा जिले के रीठी के एक युवा ने अपने काम से एक अलग मुकाम हासिल किया है। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे युवा की जो पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट नौकरी करता था, लेकिन उसे छोड़कर आज अपने घर में ही अमरूद की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहा है और लोगों के लिए मिसाल बन रहा है, उसने साबित कर दिया है कि अगर इंसान मेहनत और लगन से काम करे तो खेती से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
Rewa news: किसानी ने बदली किस्मत
सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट नौकरी, हर कोई दौड़ता है, लेकिन बहुत कम लोग नौकरी छोड़कर अपनी अलग पहचान बनाने का रास्ता चुन पाते हैं। रीवा जिले के रीठी निवासी गिरीश कुमार पटेल ने भी कुछ ऐसा ही किया और अपनी प्राइवेट नौकरी छोड़कर खेती को चुना।
उस खेती की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कई माता-पिता अपने बच्चे को किसान नहीं बनाना चाहते, भले ही अच्छी जमीन हो, फिर भी वे बच्चे को किसान नहीं बनने देते। लेकिन गिरीश ने इन सभी पुरानी धारणाओं को तोड़कर आत्मनिर्भरता की नई कहानी गढ़ी है और साबित कर दिया है कि खेती करके भी व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकता है और खूब मुनाफा कमा सकता है।
Rewa news: भोपाल में की थी पढाई
भोपाल के एक प्राइवेट कॉलेज से एमसीए किया है, उसके बाद एक साल तक प्राइवेट नौकरी की लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आया। उसके बाद गिरीश ने फैसला किया कि वह गांव में रहकर ही कुछ करेंगे और अपने माता-पिता की देखभाल भी करेंगे, जिसके बाद वह गांव आ गए। जिसके बाद उन्होंने अमरूद की खेती करने का फैसला किया और कई जगहों से जानकारी लेने के बाद उन्होंने पांच एकड़ जमीन में अमरूद का बगीचा लगाया और इसकी खेती शुरू की और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।
Rewa news: Up का फेमस अमरूद रीवा में बजा रहा डंका
उनके बगीचे में इलाहाबादी सफेद अमरूद है जिसकी काफी मांग है और रीवा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर इसकी बिक्री होती है। अमरूद की खेती करने के बाद गिरीश अब काफी खुश हैं और इसे और बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इससे ज्यादा मुनाफा कमा सकें एमपी के रीवा जिले के कई ऐसे युवा है जो नौकरी छोड़कर खेती में ध्यान दिया है और जो महीने का लाखों रुपए से ज्यादा कमा रहे हैं आपको बता दे की गोबिंदगढ़ का फेमस आम सुंदरजा इन दिनों भारत के साथ-साथ विदेश में भी अपना डंका बज रहा है ।