क्राइमरीवा

रीवा में नवविवाहिता को ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर जलाया महिला की हो गई मौत,इलाके में पसरा मातम! Rewa News

In Rewa, the in-laws poured petrol on the newly married woman and set her on fire, she died, mourning spread in the area! Rewa News

Rewa News: रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक नवविवाहिता को ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी,जिस आग महिला पूरी तरह जल गई जिसके कारण महिला की मौत हो गई। गंभीर हालात में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

viral video: चलती ट्रेन में कपल ने तोड़ दी सारी हदें,सरेआम करने लगे अश्लील हरकत,वीडियो हो रहा है वायरल!

यह पूरा मामला रीवा जिले के बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम छिउला का है जहां मृतिका सरल पांडेय को उनके ही ससुराल वालों ने मौत की नींद सुला दी। यह घटना 1 फरवरी की बताई गई है। आपको बता दें कि मृतका ने ने बयान देकर पूरी जानकारी दी है। की उसके साथ उसके ही ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई है।

किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी,19वीं किस्त की तिथि जारी,खाते में आएंगे इतने पैसे PM kisan Yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आपको बता दें कि इससे पहले ससुराल वाले नवविवाहिता के साथ अमानवीय कृत्य करते थे और प्रताड़ित किया करते थे। महिला ने यह आरोप खुद लगाया है। की उनको प्रताड़ित किया जाता था। जिसमें उनके पति संतोष पांडेय,ससुर गंगा पाण्डेय,सास रामकली पांडेय, देवर अनिल पांडेय।

आपको बता दें कि मृतका का एक वीडियो सामने आया है जिसमें महिला अपने पति पर आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि उनके पति उनके साथ मारपीट कर उनको घर से निकाल दिया था। वहीं मृतका की मौत के बाद परिजनों ने कानून से कारवाही की मांगी की है।

रीवा से प्रमोद मिश्रा ( गुड्डू भैया) की रिपोर्ट

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button