Rewa News: रीवा जिले में नहीं रुक रहा महिलाओं के खिलाफ अपराध महिलाओं ने किया विवेकानंद पार्क में विरोध प्रदर्शन, जिला अस्पताल के बाद स्कूल में हुआ यह कांड?
Rewa News रीवा जिले में लगातार महिलाओं को लेकर जिस तरीके से मामले सामने आ रहे हैं, इसको लेकर महिलाओं ने विवेकानंद पार्क में विरोध प्रदर्शन किया है, महिलाओं ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सरकार क्या कर रही है यह महिलाओं को बताया जाए। सरकार और पुलिस प्रशासन का अपराधियों पर कोई भी खौफ नहीं है अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
कोलकाता डॉक्टर केस के बाद भी हमारे समाज के लोग सबक नहीं सीख रहे हैं, इस नींद ने यह घटना के बाद भी महिलाओं के साथ अभद्रता के मामले लगातार रीवा जिले में सामने आ रहे हैं। रीवा के संजय गांधी अस्पताल में लड़की के साथ छेड़छाड़ और सीएम राइज स्कूल में असामाजिक तत्वों के द्वारा घुसकर लड़कियों के साथ अभद्रता के हालिया मामले सामने आए हैं।
जिसकी वजह से इस स्कूल की लड़कियों ने बगैर सुरक्षा के स्कूल जाने से मना कर रही हैं, इन घटनाओं पर रीवा के विवेकानंद पार्क में महिलाओं ने एक विरोध प्रदर्शन (Protest) किया और शासन प्रशासन से यह सवाल पूछा है की क्या रीवा जिले में महिलाएं सुरक्षित है।
पहला केस संजय गांधी अस्पताल में हुआ
रीवा के संभागीय अस्पताल संजय गांधी में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, कुछ लड़कों के द्वारा एक लड़की के साथ अभद्रता की गई है। जिसकी शिकायत सुरक्षा गार्ड से की गई, लेकिन उसने लड़की की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया, उसके बाद यह बात मीडिया के माध्यम से पुलिस और अस्पताल प्रबंधन तक पहुंची, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया।
लड़की से पूछताछ करने के बाद मामला दर्ज किया, अब लड़कों की तलाश जारी है, वहीं अस्पताल प्रबंधन भी इस मामले को लेकर कड़ी कार्यवाही की बात कह रहा है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई रणनीति अमल में लाने की कार्यवाही करने की बात भी संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक राहुल मिश्रा ने कही है।
दूसरा मामला सीएम राइस स्कूल सोनौरी से है
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए त्योंथर के सोहागी थाना अंतर्गत रायपुर सोनौरी में कुछ असमाजिक तत्वों ने सीएम राइज स्कूल में घुस कर लड़कियों के साथ अभद्रता की, उनका टिफिन खाया इस घटना के बाद डर के मारे लड़कियां कह रही है।
कि हमें सुरक्षा नहीं मिली तो हम स्कूल नहीं जाएंगे इस बात की शिकायत पुलिस कप्तान और थाना प्रभारी तक पहुंची है, पुलिस अब स्कूल में घुसकर अभद्रता करने वालों को खोज रही है। लेकिन अब यह सवाल है कि क्या जिले की महिलाएं घर से बाहर निकलना बंद कर दे।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा