रीवा बहुचर्चित वाटरशेड सहित अन्य घोटालों पर होगी उच्चस्तरीय जांच,इन पर गिर सकती है गाज,जांच दल हो गई गठित!
Rewa News: रीवा जिले में हुए घोटाले में जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भ्रष्टाचार पर चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिला पंचायत रीवा में बहुचर्चित वाटरशेड योजना एवं अन्य घोटालों को लेकर राज्य स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता कमल सिंह बघेल …

Rewa News: रीवा जिले में हुए घोटाले में जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भ्रष्टाचार पर चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिला पंचायत रीवा में बहुचर्चित वाटरशेड योजना एवं अन्य घोटालों को लेकर राज्य स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता कमल सिंह बघेल ने आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।
शिकायतकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि जिला पंचायत कार्यालय रीवा में पदस्थ संविदा कर्मी संजय सिंह के विरुद्ध वाटरशेड, सचिवों की नियुक्ति एवं डी.एम.एफ. में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की गई है, जिस पर प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर राज्य स्तरीय 3 सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है।
जांच दल जल्द ही रीवा पहुंचकर उक्त सभी बिंदुओं की मौके पर जांच करेगा, सामाजिक कार्यकर्ता कमल सिंह बघेल द्वारा प्रस्तुत किए गए ज्ञापन के आधार पर जांच रिपोर्ट प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को सौंपी जाएगी।
जांच के बाद यदि भ्रष्टाचार उजागर होता है तो कई प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। इससे पहले रीवा जिले में जिला पंचायत ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े कई मामले उजागर हो चुके हैं, जहां भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।
लेकिन बिना किसी जांच के मामले को दबा दिया गया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि रीवा जिले में करोड़ों से ज्यादा के घोटाले की जांच कर रहे अधिकारी कब तक जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करेंगे और जांच रिपोर्ट में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद कितने लोगों को बर्खास्त किया जाता है।