Rewa news: शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रीवा में डिप्टी सीएम ने किया भूमिपूजन

Rewa news: प्रमोद मिश्रा गुड्डू – रीवा. जैसा कि गत वर्ष शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रीवा अपने गौरवशाली 60 वर्ष पूर्ण कर रहा है जिसके उपलक्ष्य में हीरक जयंती कार्यक्रम का आयोजन नवम्बर माह में 8, 9 एवं 10 तारीख़ को आयोजित किया जा रहा है एवं इसी आयोजन की अगली कड़ी में आज दिनांक 09/09/2024 को महाविद्यालय परिसर में एम्पीथियेटर (संवाद) का भूमिपूजन राजेन्द्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के कर कमलों द्वारा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बी के अग्रवाल एवं श्री सिद्धार्थ सिंह महासचिव रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज ग्लोबल एलुमनी एसोसिएशन के संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

डिप्टी सीएम


एम्पीथियेटर के निर्माण के लिए राजेन्द्र शुक्ला द्वारा जो कि स्वयं कॉलेज के भूतपूर्व छात्र हैं एवं जिन्होने एक एलुमनी के रूप में बिंध्य क्षेत्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है के द्वारा विधायक निधि से 10 लाख रुपये की स्वीकृत किया गया है, जिसका निर्माण, निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड रीवा द्वारा किया जाएगा एवं कॉलेज के उत्थान के लिए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Rewa news: इसी महाविद्यालय के रह चुके हैं डिप्टी सीएम छात्र


राजेन्द्र शुक्ल द्वारा अपने उद्बोधन में एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एस शर्मा भूतपूर्व CMD NTPC, समस्त भूतपूर्व छात्रों को एवं महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्रों को हीरक जयंती कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएँ दी गई एवं उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद एवं हीरक जयंती कार्यक्रम के सफलता की मंगल कामना
की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now


कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से डॉक्टर आर पी तिवारी, डॉक्टर डी के जैन, डॉक्टर डी के सिंह, डॉक्टर अभय अग्रवाल, एवं एलुमनी एसोसिएशन की ओर से शेर बहादुर सिंह परिहार, राजेश सिंह, एस पी तिवारी, सत्यनारायण दुबे, आर पी पांडेय, अमित पिडिहा, दलजीत सिंह, अनुज प्रताप सिंह अखिलेश शुक्ला, भास्कर दुबे, श्याम बिहारी शुक्ला, रावेंद्र विश्वकर्मा, आदित्य प्रताप सिंह एवं डॉक्टर दया शंकर पांडेय, हाउसिंग बोर्ड की ओर से हिमांशु वर्मा एवं समस्त छात्र इंजीनियरिंग महाविद्यालय रीवा उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Comment