भूपेंद्र सिंह अध्यक्ष एवं श्रवण कुमार मिश्र बने मंत्री,


Rewa news: नि प्र, रायपुर कर्चु.-भारतीय किसान संघ का सम्मेलन एवं निर्वाचन कार्य आज दिनांक 6-8-2024 को समय 2:00 से रायपुर कर्चुलियान में आयोजित किया गया ज जिसमें निर्वाचन अधिकारी से बृजभूषण मिश्रा ने निर्धारित समय पर पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की दीप प्रज्जालान भगवान बलराम एवं भारत माता के छायाचित्र पर पूजन अर्चन एवं तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

पूरे निर्वाचन कार्य को संपन्न कराया जिसमें सर्वप्रथम निवर्तमान अध्यक्ष ने अपने पूरे कार्यकाल का लेखा-जोखा एवं उपलब्धि का ब्यौरा प्रस्तुत किया तत्पश्चात अपनी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन निर्वाचन कार्य हेतु समस्त प्रभार निर्वाचन अधिकारी को सौंपा , जिसमें ग्राम समिति खुज के श्री सुरेश प्रसाद पटेल ने श्री भूपेंद्र सिंह को अध्यक्ष पद हेतु प्रस्ताव रखा जिसमें रवि प्रताप सिंह रायपुर एवं वसुधाभूषण द्विवेदी ने उनके नाम का समर्थन किया ।

निर्वाचन अधिकारी द्वारा अन्य दूसरे नाम का सुझाव मांगा जिस पर कोई दूसरा नाम नहीं आया और भूपेंद्र सिंह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए तत्पश्चात मंत्री पद हेतु मंगल प्रसाद पटेल द्वारा श्री श्रवण कुमार मिश्रा के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर श्याम सुंदर सोधिया ग्राम समिति ऐतला एवं बालेन्द्र शुक्ला ने उनके नाम का समर्थन किया इसके उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा अपनी 21 सदस्यों की कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें मंगल दीन पटेल उपाध्यक्ष रजनीश कुमार सह मंत्री संतोष कुमार पटेल युवा वाहिनी संयोजक एवं कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में बालेंद्र शुक्ला अनुसूइया प्रसाद पटेल वामदेव शर्मा चंद्रशेखर दहिया रवि प्रताप सिंह शिवकुमार सोधिया श्याम सुंदर विश्वकर्मा इंद्रमणि कुशवाहा रामो राम शुक्ला केशव बढ़ई कमलेश जायसवाल रविराज पटेल निर्वाचित हुए,।


निर्वाचन उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा सैकड़ो किसानों के साथ सर्वप्रथम विद्युत विभाग में पहुंचकर विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा इसके पश्चात तहसील पहुंचकर राजस्व संबंधी किसाने की समस्या का ज्ञापन सौंप कर शीघ्र निराकरण कराए जाने की मांग की जिसमें प्रमुख रूप से राजस्व में हल्का पटवारी का हल्के में अनुपलब्धता एवं फोती नामांतरण खसरा सुधार नकसा तर्मीम में की गई गलती एवं शेष बचे मृतक भूमि स्वामियों का फौती नामांतरण कराए जाने वंचित प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि नाम जोड़े जाने नक्शा तर्मीम किए जाने सहित 10 बिंदुओं का ज्ञापन दिया गया,।
उक्त आशय से की जानकारी भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी हर्ष नारायण गौतम जी प्रेस विज्ञप तैयारी कर दी,