Rewa News: रीवा राजघराने में एक बार फिर किलकारी गूंजी है। महराज पुष्पराज सिंह दादा और सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह बच्ची के पिता बने है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM mohan yadav) ने दिव्यराज सिंह को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी है। दिव्यराज ने पिता बनने की जानकारी अपने सोशल मीडिया X के माध्यम से दी है।

रीवा में जन्मी राजकुमारी Rewa News

रीवा राज घराने में राजकुमारी का जन्म हुआ है इस मौके पर पूरे राज परिवार में खुशी और उत्सव छाया हुआ है इसी बीच सीएम मोहन यादव ने पूरे राज परिवार को बधाई दी और पिता बनने वाले दिव्यराज सिंह को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी है। राजकुमारी के जन्म से रीवा राजघराने में और पूरे संभाग में खुशी का माहौल बना हुआ है। दिव्यराज दूसरी बार पिता बने है। उनकी पत्नी श्रीमती वसुंधरा राज लक्ष्मी है।