Rewa Overbridge: प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव वाया हरदुआ में ओवर ब्रिज निर्मित होने का प्रस्ताव वार्ड 15 से जिला पंचायत सदस्य सहित ग्रामीण जनों के अनशन के बाद प्रशासन ने स्वीकार किया और आश्वासन दिया है कि आने वाले कुछ महीनो में इस प्रस्ताव को पारित कर ग्राम वासियों को ओवरब्रिज की सौगात दी जाएगी, आपको बता दें बारिश के मौसम में नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने लगता था जिस कारण 25 से 30 गांव का संपर्क टूट जाता था। स्वास्थ्य शिक्षा से लेकर कई तरह की समस्याएं जनता के समक्ष आई थी

यह विडियो यूट्यूब से लिया गया

जिसको देखते हुए वार्ड 15 से जिला पंचायत सदस्य कामरेड लालमणि त्रिपाठी ग्रामीणों सहित 23 अगस्त से लगातार 24 अगस्त तक अनशन में बैठे इसके बाद नायब तहसीलदार तेजपति सिंह, एसडीओ और अधिकारियों ने प्रस्ताव स्वीकार कर पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया और आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर बजट बनाकर ग्रामीण जनों को बड़ी राहत देंगे।

संबंधित खबरें..

38 घंटे बाद अनशन स्थल पहुंचे अधिकारी rewa overbridge

आपको बता दे. रीवा जिले से वार्ड . 15 के जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी ग्रामीण जनों के साथ 23 अगस्त को गुढ़ के ग्राम पंचायत बड़ागांव में अनशन पर बैठे हुए थे करीब 24 तारीख की शाम जब इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तब गुढ़ के नायब तहसीलदार तेजपती सिंह अनशन स्थल पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस प्रस्ताव को आगे भेजा जाएगा जिस पर बजट बनाकर ग्रामीण जनों को रहा दी जाएगी, करीब 38 घंटे बाद अनशनकारियों को बड़ी सौगात मिली।

पुल के स्थान पर बनेगी ब्रिज

ग्रामीणों के मुताबिक हरदुआ और बड़ागांव को जोड़ने वाली यह पुल लंका टोला स्थित है। पुल की ऊंचाई कम होने की वजह से नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने लगता था जिससे 25 से 30 गांव का संपर्क पूरी तरह टूट जाता था शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था तक सभी पूरी तरह बंद हो जाती थी। इसके बाद ग्रामीणों ने अनशन किया फिर प्रशासन ने भरोसा दिया कि अब यहां ब्रिज बनाई जाएगी।

कई ऐसे कार्य जहा होती है कठिनाई

जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि वार्ड 15 में कई ऐसे पुल है जो रपटा टाइप के बनाए गए हैं जैसे , ग्राम पंचायत बड़ागांव से बाया हरदुआ,चौडिआर पहुंच मार्ग बिछिया नदी, लंका घाट की ऊंची पुल बनाईं जाए ग्राम पंचायत उमरिहा से मनिकवार पहुंच मार्ग इटरगांव पुल ऊंची बनाईं जाए ,अमिलिया से हिनौती पहुंच मार्ग ग्राम, अमिलिया, ग्राम अमवा कोठार,की, पुलिया, ऊंची बनाई, जाएं भीटी, से गड्डी पहुंच मार्ग ग्राम बघमडा ,विछिया नदी, में पुल ऊंची बनाईं जाए ग्राम करौंदी ,नाला,गुढ, से रगनिया पहुंच मार्ग नदी की पुल , ऊंची बनाई जाए बघमडा, से अमिरती पहुंच मार्ग नाला की पुल बरसात के मौसम में आवागवन प्रभावित हो जाता है.