Rewa News: भारत के भविष्य को आकार देने वाले 10 प्रख्यात हस्तियो में रीवा के ये युवा डॉक्टर शामिल हुए सम्मानित
Rewa News: रीवा का नेशनल हॉस्पिटल हर दिन एक नया कीर्तिमान रच रहा है यहां कैंसर जैसे भयानक रोगों को ठीक करने का जिम्मा लिए डॉ अखिलेश पटेल ने रीवा जिले सहित नेशनल हॉस्पिटल को गौरवान्वित किया है हम आपकोबता दें कि इंटरनेशनल आइकन अवार्ड से डॉ अखिलेश पटेल को सम्मानित किया गया है नेशनल …

Rewa News: रीवा का नेशनल हॉस्पिटल हर दिन एक नया कीर्तिमान रच रहा है यहां कैंसर जैसे भयानक रोगों को ठीक करने का जिम्मा लिए डॉ अखिलेश पटेल ने रीवा जिले सहित नेशनल हॉस्पिटल को गौरवान्वित किया है हम आपको
बता दें कि इंटरनेशनल आइकन अवार्ड से डॉ अखिलेश पटेल को सम्मानित किया गया है नेशनल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अखिलेश पटेल द्वारा रीवा शहर सहित जिले को कैंसर मुक्त करने के उद्देश्य से लगातार निशुल्क शिविर भी आयोजित किए जाते हैं और शिविर के माध्यम से डॉ. अखिलेश पटेल लोगों को जागरूक करते हैं। ताकि समय रहते कैंसर का पता लगाया जा सके।

उत्कृष्ट कार्य के लिए हुआ सम्मान rewa News
इसी उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. अखिलेश पटेल को सम्मानित किया गया है और उन्हें चिकित्सा क्रांतिकारी के रूप में चयनित किया गया है आपको बता दें कि नई
दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल आइकन अवार्ड में डॉक्टर अखिलेश पटेल को चयनित किया गया जिसमें वह देश भर में टॉप 10 में जगह बनाई।
अवार्ड समारोह का कार्यक्रम दिल्ली में
मध्य प्रदेश के रीवा क्षेत्र में कैंसर एवं अन्य सुविधाओं के
उत्कृष्ट प्रयास के लिए इंटरनेशनल आइकन अवार्ड के लिए चिकित्सा क्रांतिकारी में डॉक्टर अखिलेश पटेल को चयनित किया गया इस अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि अल्फांस जोसेफ फॉर्मर यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर कल्चर एंड टूरिज्म ऑफ इंडिया डॉकर जगन्नाथ पटनायक वाइस चांसलर जर्ज कोचु कुरूलकर सहित अन्य लोग शामिल रहे डॉक्ट अखिलेश पटेल को मध्य
प्रदेश में रीवा जिले का यह प्रथम सम्मान है जिसमें किसी चिकित्सक को उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए इंटरनेशनल टीम के द्वारा चयनित कर उन्हें सम्मानित किया गया ।

डॉक्टर अखिलेश ने इस सम्मान को रीवा की जनता को किया समर्पित
रीवा नेशन अस्पताल के डॉक्टर अखिलेश पटेल ने हरित प्रवाह RNI की टीम से बातचीत के दौरान बताया की यह सम्मान रीवा की जनता के लिए है और यह उन्हीं को समर्पित है उन्होंने यह कहा कि रीवा के कैंसर ग्रसित मरीजों के लिए निरंतर ही कार्य करते रहेंगे इंटरनेशनल आइकन सम्मान समारोह में अपने भाषण में कहा कि छोटे शहरों में कैंसर की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाती हैं इसके लिए उन्होंने अन्य एनजीओ से भी इसमें मदद करने की पेशकश की है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने क्षेत्र में कैंसर के संबंधित इलाज के लिए प्रतिबद्ध हैं और वह उसे ऐसे ही करते रहेंगे हम आपको बता दें कि नेशनल हॉस्पिटल
में आयुष्मान से निशुल्क इलाज की सुविधा में आयुष्मान से निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है जिससे ऐसे गरीब परिवार जो कि आर्थिक रूप से अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है उन्हें भी बेहतर इलाज की सुविधा
मिलती है ।

भारत के भविष्य को आकार देने वाली 10 प्रख्यात हस्तियाँ - काइटस्क्राफ्ट प्रोडक्शंस एलएलपी द्वारा आयोजित अवार्ड कार्यक्रम
सर्जरी में देश के प्रतिष्ठित डाक्टरो में रीवा के डॉक्टर अखिलेश पटेल बनाई टॉप 10 में जगह हुए सम्मानित मिला अवार्ड, मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय अस्पताल रीवा का नेतृत्व करते हैं, जो कि टियर 3 शहर रीवा में उन्नत कैंसर मरीजो की देखभाल व उपचार पर ध्यान केंद्रित करते हैं 2013 में एमबीबीएस और 2019 में सर्जरी में एमएस के साथ स्नातक होने के बाद, नेशनल हॉस्पिटल के डॉक्टर अखिलेश पटेल ने एम्स भोपाल, एम्स रायपुर और बीएमएचआरसी भोपाल में अमूल्य अनुभव प्राप्त किया।
डॉ अखिलेश पटेल एक विपुल शोधकर्ता हैं, उन्नत लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, लेजर सर्जरी, कैंसर सर्जरी और एंडोस्कोपी में विशेषज्ञता रखते हैं। उन्होंने रीवा के 200 कि. मी के दायरे में कैंसर के मरीजो का उपचार कर नाम कमाया है । डॉक्टर अखिलेश पटेल के एक मेडिकल छात्र से स्वास्थ्य देखभाल दूरदर्शी तक की उनकी यात्रा जुनून, दृढ़ता और उद्देश्य का उदाहरण है।
